ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में हार के बाद रोहित शर्मा बाकी खिलाड़ियों से पहले अपनी बेटी और पत्नी संग पहुंचे मुंबई, देखें वीडियो

भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे पहले स्वदेश वापसी की. जी हां टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ मुंबई लौट आए हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा को पत्नी और बेटी के साथ स्पॉट किया गया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

रोहित शर्मा अपनी बेटी और पत्नी संग पहुंचे मुंबई (Photo Credits: Instagram)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 18 रनों से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस हार के साथ ही विराट सेना की तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम स्वदेश वापस लौट रही है.

इसी कड़ी में भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे पहले स्वदेश वापसी की. जी हां टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा के साथ मुंबई लौट आए हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा को पत्नी और बेटी के साथ स्पॉट किया गया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- 30 मिनट के खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया

बता दें कि भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसमें उनके नाम एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 5 शतक लगाने का नया रिकॉर्ड सबसे विशेष रहा. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में 5 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 648 रन बनाए. जिसके बाद वह एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बना गए.

इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए शिखर धवन और के एल राहुल के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 बार टीम इंडिया को पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई.

Share Now

\