ICC Cricket World Cup 2019 : श्रीलंका के खिलाफ भी लय बरकरार रखने उतरेगा पाकिस्तान

इंग्लैंड (England) को हराकर फार्म में लौटने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने टीम से विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ भी इस लय को बरकरार रखने का आग्रह किया है.

मिकी आर्थर (Photo Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019 :  इंग्लैंड (England) को हराकर फार्म में लौटने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने टीम से विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ भी इस लय को बरकरार रखने का आग्रह किया है. उलटफेर करने में माहिर पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को 14 रन से हराया. पहले मैच में उसे वेस्टइंडीज ने सात विकेट से मात दी थी.

आर्थर ने कहा ,‘‘ टीम को इस तरह खेलते देखना अच्छा लगा. हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और इस तरह से खेलते रहने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं .हमें लगातार अच्छा खेलना होगा.’’ पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 348 रन बनाये जिसमें मोहम्मद हफीज, बाबर आजम और सरफराज अहमद ने अर्धशतक जमाये.

यह भी पढ़ें : ICC Cricket World Cup 2019: ग्लव्स पर भारतीय सेना का ‘बलिदान’ बैज लगाकर खेले एमएस धोनी, फैन्स ने जमकर की तारीफ

बाद में वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 334 रन पर रोक दिया. आर्थर ने कहा ,‘‘पाकिस्तानी टीम में जीत की भूख दिखी. यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहना चाहिये.’’ पाकिस्तान ने 1975 से श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में सातों मैच जीते हैं.

दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले मैच में दस विकेट से हराया लेकिन श्रीलंका ने वर्षाबाधित मैच में अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करके वापसी की. श्रीलंका को एक बार फिर मध्यक्रम की विफलता से बचना होगा. उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट 14 रन के भीतर और अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट 36 रन के अंदर गंवा दिये थे.

Share Now

संबंधित खबरें

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने नेपाल को 4 विकेट से रौंदा, मुहम्मद शाहदाद और मुहम्मद वसीम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात को दिया 240 रनों का लक्ष्य, भीम शर्की ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA vs NEP ICC CWC League 2 2025 Live Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट टीम ने नेपाल को 4 विकेट से हराया, सैतेजा मुक्कमल्ला, मिलिंद कुमार ने खेली शानदार पारी, देखें मैच का स्कोरकार्ड

Nepal vs United States of America, 89th Match Scorecard: दुबई में नेपाल ने संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया 272 रनों का टारगेट, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\