ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे तेज गेंदबाज डेल स्टेन

आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज इस महीनें 30 मई से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ हैं.

डेल स्टेन (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज इस महीनें 30 मई से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ हैं. मैच से पहले अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन (Ottis Gibson) ने बताया कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) अभी तक अपने कंधे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, और वह इंग्लैंड के साथ होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में शिरकत नहीं कर पाएंगे. हालांकि गिब्सन ने बताया कि स्टेन अपनी चोट से उबरने के करीब हैं.

गिब्सन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह प्रत्येक दिन इसके करीब पहुंच रहे हैं (पूर्ण फिटनेस हासिल करने के). हमें उम्मीद हैं कि अगर रविवार (बांग्लादेश के खिलाफ) के मैच में नहीं तो वह भारत के खिलाफ (5 जून) मैच के लिए वह तैयार होंगे.’

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इस वर्ल्ड कप में खेल रहा है यह सांसद खिलाड़ी

अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन (Ottis Gibson) के बयान के बाद डेल स्टेन के वर्ल्ड कप में पहले मैच में खेलने की अटकलों पर विराम लग गया है, और साथ ही यह भी तय हो गया है कि यह 35 वर्षीय तेज गेंदबाज अभी तक अपनी चोट से उबरने में सफलता प्राप्त नहीं कर पाया है.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के लिए खेलते हुए स्टेन चोटिल हो गए थे.

Share Now

\