ICC Cricket World Cup 2019: ग्लव्स पर भारतीय सेना का 'बलिदान' बैज लगाकर खेले एमएस धोनी, फैन्स ने जमकर की तारीफ

मैच के दौरान एमएस धोनी ने जो ग्लव्स पहन रखा था वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits- Twitter)

टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के अपने पहले मैच में बुधवार को साउथम्पटन (Southampton) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को छह विकेट से हराया. भारत (India) को हालांकि यह जीत आसानी से नहीं मिली. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज रन करने के लिए संघर्ष करते दिखे. भारत को 228 रनों का लक्ष्य मिला थे जिसे वो संघर्ष करते हुए 47.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर सकी. हालांकि मैच के दौरान एमएस धोनी ने जो ग्लव्स पहन रखा था वो सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, धोनी इस मैच के दौरान इंडियन पैरा स्पेशल फोर्सेज (Indian Para Special Forces) के रेजिमेंट चिह्न 'बलिदान' बैज वाले विकेटकीपिंग ग्लव्स पहने नजर आए.

मालूम हो कि धोनी भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद रैंक पर हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स ने धोनी के ग्लव्स की तस्वीरें शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- 'धन्य है ऐसी भूमि जहाँ ऐसे क्रिकेटर भी है...' यह भी पढ़ें- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक के बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से दी मात

बता दें कि बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 144 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली. रोहित ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और समय लेते हुए विकेट पर अपने पैर तथा गेंद पर अपनी आंखे अच्छे से जमा लीं जिससे उन्हें बाद में फायदा मिला. रोहित ने पहले 50 रन 70 रन में बनाए और अगले 50 रन 57 गेंदों पर.

Share Now

\