ICC Cricket World Cup 2019: मोहम्मद शमी की हैट्रिक पर पत्नी हसीन जहां ने बताई अपनी दिली ख्वाहिश
मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहां (Photo Credits: Cricket Universe)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ द रोज बाउल स्टेडियम में में खेले गए मैच में हैट्रिक (Hat-trick) लगाकर टीम इंडिया (India) को 11 रन से जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट के महासमर में यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें गेंदबाज बने. मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, फिर अफताब आलम और फिर मुजीब उर रहमान को आउट कर अपने वनडे करियर की पहली हैट्रिक लगाई. मोहम्मद शमी के इस शानदार प्रदर्शन करने पर उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की है.

हसीन जहां ने अमर उजाला से खास बातचीत के दौरान कहा कि देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है और मैच जिताना तो और भी अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि मेरी दिली ख्वाहिश है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीते. हसीन जहां ने सीधे तौर पर कुछ कहने से बचते हुए कहा कि अगर कोई खिलाड़ी देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करता है तो ये उसके लिए खुशी की बात होगी. यह भी पढ़ें- Ind vs Afg, ICC CWC 2019: हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कही ये बात

ज्ञात हो कि मोहम्मद शमी ने 40 ओवर में चार विकेट झटकने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘रणनीति सरल थी और वो यॉर्कर डालने की थी. यहां तक कि माही भाई ने भी इसी का सुझाव दिया. उन्होंने कहा था, 'अब कुछ भी मत बदलो क्योंकि तुम्हारे पास हैट्रिक हासिल करने शानदार मौका है.'उन्होंने कहा, ‘हैट्रिक एक शानदार उपलब्धि है और तुम्हें इसके लिए कोशिश करनी चाहिए. इसलिए मैंने वही किया जो मुझे बताया गया था.’