ICC Cricket World Cup 2019: नीले रंग की जर्सी पहनने वाली टीम इंडिया अब पहनेगी भगवा रंग की जर्सी?

बता दें कि आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में भारत के अलावा इंग्लैंड, श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (AFG) की जर्सी का रंग भी नीला है.

Indian National Cricket Team To Wear An Orange Jersey at The 2019 World Cup (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपनी परंपरागत नीली जर्सी के साथ ही कुछ चुनिंदा मैचों में 'भगवा जर्सी' में भी दिख सकती है. भारत अपने विश्व कप (World Cup 2019) अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 जून को करेगा. फुटबॉल के तर्ज पर बन रहे नियमों के मुताबिक ICC भी क्रिकेट में 'होम' और 'अवे' मैचों में टीम के लिए दो रंग की जर्सी का नियम बना रहा है. हालांकि अभी तक आईसीसी (ICC) की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

बता दें कि आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में भारत के अलावा इंग्लैंड, श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (AFG) की जर्सी का रंग भी नीला है. इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) की जर्सी का रंग हरा है. यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली ने कहा- राशिद खान बेहतरीन गेंदबाज लेकिन खेलने को तैयार हूं

ज्ञात हो कि विश्व कप इंग्लैंड (England) में खेला जा रहा है, लिहाजा इंग्लैंड टीम को 'होस्ट टीम' होने के नाते अपनी जर्सी में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में आईसीसी (ICC) इस बात का फैसला करेगी कि कौन-सी टीम होस्ट टीम होगी और कौन-सी टीम विजिटिंग टीम होगी.

खबर है कि टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप में इंग्लैंड (England), श्रीलंका (Sri Lanka)और अफगानिस्तान (AFG) के साथ मैच के दौरान भगवा जर्सी पहननी होगी, ताकि इन टीमों की जर्सी एक-जैसी न दिखे.

बता दें कि क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि टीम इंडिया के पास जर्सी में दूसरा विकल्प मौजूद रहेगा. इसके अलावा टीम इंडिया पहली बार वनडे क्रिकेट मैच में परंपरागत नीली जर्सी के बजाए किसी दूसरे रंग की जर्सी में खेलते हुए नजर आएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\