ICC Cricket World Cup 2019: नीले रंग की जर्सी पहनने वाली टीम इंडिया अब पहनेगी भगवा रंग की जर्सी?
बता दें कि आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में भारत के अलावा इंग्लैंड, श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (AFG) की जर्सी का रंग भी नीला है.
नई दिल्ली: 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपनी परंपरागत नीली जर्सी के साथ ही कुछ चुनिंदा मैचों में 'भगवा जर्सी' में भी दिख सकती है. भारत अपने विश्व कप (World Cup 2019) अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 जून को करेगा. फुटबॉल के तर्ज पर बन रहे नियमों के मुताबिक ICC भी क्रिकेट में 'होम' और 'अवे' मैचों में टीम के लिए दो रंग की जर्सी का नियम बना रहा है. हालांकि अभी तक आईसीसी (ICC) की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बता दें कि आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में भारत के अलावा इंग्लैंड, श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (AFG) की जर्सी का रंग भी नीला है. इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) की जर्सी का रंग हरा है. यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली ने कहा- राशिद खान बेहतरीन गेंदबाज लेकिन खेलने को तैयार हूं
ज्ञात हो कि विश्व कप इंग्लैंड (England) में खेला जा रहा है, लिहाजा इंग्लैंड टीम को 'होस्ट टीम' होने के नाते अपनी जर्सी में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में आईसीसी (ICC) इस बात का फैसला करेगी कि कौन-सी टीम होस्ट टीम होगी और कौन-सी टीम विजिटिंग टीम होगी.
खबर है कि टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप में इंग्लैंड (England), श्रीलंका (Sri Lanka)और अफगानिस्तान (AFG) के साथ मैच के दौरान भगवा जर्सी पहननी होगी, ताकि इन टीमों की जर्सी एक-जैसी न दिखे.
बता दें कि क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि टीम इंडिया के पास जर्सी में दूसरा विकल्प मौजूद रहेगा. इसके अलावा टीम इंडिया पहली बार वनडे क्रिकेट मैच में परंपरागत नीली जर्सी के बजाए किसी दूसरे रंग की जर्सी में खेलते हुए नजर आएगी.