Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: जोफ्रा आर्चर की खतरनाक बाउंसर पर घायल होकर रिटायरहर्ट हुए हाशिम अमला, देखें वीडियो
जोफ्रा आर्चर की खतरनाक बाउंसर पर घायल हुए हाशिम अमला (Photo Credits: Getty Images)

Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के उद्घाटन मुकाबले में आज मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में आमने-सामने हैं. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत की.

इसी दौरान अफ्रीका के बल्लेबाजी के दौरान जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की एक बाउंसर गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में हाशिम अमला (Hashim Amla) चोटिल गए. जिसके वजह से उन्हें रिटायरहर्ट होना पड़ा. अमला ने आठ गेदों में एक चौके की मदद से पांच रनों की पारी खेली. हाशिम अमला की जगह पर एडिन मार्कराम मैदान में उतरे हैं.

यह भी पढ़ें- Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने इमरान ताहिर

इसी पहले आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 312 रनों का लक्ष्य रखा है.

इंग्लैंड (England) के लिए आज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 89 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54, जोए रूट ने 51 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियां खेली. इनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 0, जोस बटलर ने 18, मोइन अली ने 03, क्रिस वोक्स ने 13, लियाम प्लंकट ने नाबाद 09 और जोफ्रा आर्चर ने नाबाद 07 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, अफ्रीका को दिया 312 रनों का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए आज इमरान ताहिर, लुंगी नगिदी और कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक दो-दो विकेट लिए वहीं आंदिले फेहुक्वायो ने एक सफलता प्राप्त की. बता दें कि आज एडिन मार्कराम, ज्यां पॉल ड्यूमिनी और ड्वयान प्रीटोरियस को कोई सफलता नहीं मिली.