ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हाथ में आई बंदूक, की दनादन फायरिंग- देखें वीडियो

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद अपने आप को कूल और तरोताजा रखने के लिए जंगलो में जाकर कुछ खास तरीके से मस्ती की थी, बाद में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के कुछ फोटोज और वीडियो ट्विटर पर शेयर किए थे.

भारतीय टीम पेंटबॉल खेलते हुए (Photo Credits: Twitter/BCCI)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद अपने आप को कूल और तरोताजा रखने के लिए जंगलो में जाकर कुछ खास तरीके से मस्ती की थी, बाद में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के कुछ फोटोज और वीडियो ट्विटर पर शेयर किए थे.

इसी कड़ी में अब बीसीसीआई ने कुछ वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हाथ में बंदूकें हैं और वे जंगलों के बीच से गुजरते दिख रहे हैं. इस दौरान सभी खिलाड़ियों के चेहरे ढके हुए हैं और सभी एक जैसी ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. खास बात ये रही कि इस सभी खिलाड़ियों ने पेंटबॉल गेम के तहत दनादन फायरिंग भी की.

चहल ने की खास तरीके से मस्ती, देखें वीडियो

बता दें कि भारतीय टीम का जब यह रूप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो यूजर्स ने बहुत ट्रोल भी किया था. यूजर्स ने लिखा, "प्रैक्टिस कौन करेगा." जबकि अन्य ने विभिन्न प्रकार से टीम की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा था कि वह वहां विश्व कप खेलने गए नाकि 'पिकनिक मनाने'. एक ने तो यह भी लिखा कि विश्व कप नहीं जीते कोई बात नहीं, लेकिन पाकिस्तान से मत हारना.

Share Now

संबंधित खबरें

\