ICC Cricket World Cup 2019: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद पुरे देश में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ गुस्सा है. हर कोई भारतीय जवानों पर बर्बर हमले का विरोध कर रहा है. इस बीच इस साल होने वाले ICC Cricket World Cup 2019 में भारत-पाक मैच का भी विरोध हो रहा है. कई लोग इस मैच को नहीं खेलने की मांग कर रहे है. भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कहा था कि भारतीय टीम को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए.
ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) और विश्व कप-2019 आयोजन समिति को अब भी विश्वास है कि मैनचेस्टर में 16 जून से शुरू होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.
BCCI Sources on if India will play against Pakistan in World Cup: But the result of that would be that Pakistan will get the points of the match & if it is final (b/w India & Pakistan), they will win the World Cup without even playing. We haven't yet approached ICC in this regard https://t.co/cWsaAgw7R2
— ANI (@ANI) February 20, 2019
आईसीसी के इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने भी अपनी बात रखी है. एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अगर वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के साथ नहीं खेलता है तो प्वाइंट्स उनके खाते में चले जाएंगे? और अगर फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती है तो क्या पाक बिना खेले ही खिताब जीत जाएगा? इस मामले में अभी आईसीसी से बीसीसीआई की कोई बात नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों के परिवारों को 5 करोड़ दे BCCI, एक्टिंग प्रेसिडेंट सीके खन्ना ने COA से की अपील
बता दें कि BCCI सूत्र के हवाले से कहा गया है कि कुछ समय बाद भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर सिचुएशन साफ हो जएगा. वर्ल्ड कप काफी नजदीक है. ऐसे में ICC का इस मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन अगर सरकार चाहती है कि भारत पाकिस्तान के साथ नहीं खेले तो यह साफ है कि हम नहीं खेलेंगे.