ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप की ये तीन अंडरडॉग टीमें जो कभी भी कर सकती है बड़ा उलटफेर

आईसीसी वर्ल्ड 2019 की शुरुआत होने में महज एक दिन शेष रहा गया है. टूर्नामेंट का आगाज गुरूवार यानि 30 मई को मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मैच से शुरू होगा. इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और रॉबिन-राउंड फॉर्मेट में एक दुसरे से एक-एक मुकाबला करेगी.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड 2019 की शुरुआत होने में महज एक दिन शेष रहा गया है. टूर्नामेंट का आगाज गुरूवार यानि 30 मई को मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मैच से शुरू होगा. इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और रॉबिन-राउंड फॉर्मेट में एक दुसरे से एक-एक मुकाबला करेगी. शीर्ष 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल और 14 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप के लिए भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन इन टीमों के अलावा कुछ टीमें ऐसी भी है जिन्हें कमजोर माना जा रहा है लेकिन इन्हें कोई भी इग्नोर नहीं कर सकता है. ये टीमें इस प्रकार है-

1- बांग्लादेश: एशियाई मूल की बांग्लादेशी (Bangladesh) टीम वनडे रैंकिंग में इस समय सातवे नंबर पर काबिज है. यह टीम पहले भी इस टूर्नामेंट में कई बड़ी टीमों का शिकार कर चुकी है. इस टीम की कमान इस बार अनुभवी ऑलराउंडर मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) के हाथों में है. टीम के पास सौम्य सरकार और लिटन दास के रूप में मजबूत ओपनिंग जोड़ी है इसके अलावा मध्यक्रम में अनुभवी ऑल राउंडर शाकिब अल हसन भी है जो अपने दम पर किसी भी बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखते हैं.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2003 से लेकर 2015 तक बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की किस्मत लगी थी दांव पर!

2- अफगानिस्तान: एशियाई मूल की दूसरी टीम अफगानिस्तान (Afghanistan) वर्तमान में आईसीसी वनडे रैंकिंग में दसवें नंबर पर काबिज है. टीम के पास दिग्गज स्पिनर मोहम्मद नबी और  राशिद खान जैसे स्टार खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम में किसी भी बड़ी टीम को हराने की क्षमता है. वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम को हल्के में लेने की गलती कोई भी टीम नहीं करना चाहेगी.

3- वेस्टइंडीज: कैरेबियाई टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में आठवे स्थान पर काबिज है. वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो, जेसन होल्डर जैसे अनुभवी और खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी टीम की गेंदबाजी की हाल बिगाड़ने में सक्षम हैं. वर्ल्ड कप में कोई भी टीम इस टीम को हलके में नहीं लेगी.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सर्वाधिक विकेट, जहीर खान ने भी मचाया है कोहराम

बता दें कि 1983 और 2011 की चैंपियन टीम इंडिया और इंग्लैंड को इस बार टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) अपने नाम कर चुकी भारत का यह मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जाएगा, वहीं चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) में 16 जून को खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 के मिनी बैटल में कौन मरेगा बाजी? लिटन दास और अल्जारी जोसेफ समेत इन दिग्गजों की टक्कर पर होंगी नजरें

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लाइव लुफ्त

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs SA 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 240 रनों का टारगेट, हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\