बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में जबरदस्त फाइट दी. ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में 381 रनों का पीछा कर रही बंगलादेशी टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन बनाए. अगर ये टीम अपने आने वाले सभी मैच जीतती है तो सेमी-फाइनल में जाने का आउटसाइड चांस है. बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) ने भी विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है. मशरेफी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब भी संभावना है. कुछ भी हो सकता है. हमें अभी तीन मैच खेलने हैं. हमें इन मैचों में अपनी तरफ से सब कुछ झोंक देना होगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी जानता हूं कि अगर हम इन तीनों मैचों में जीत दर्ज भी कर लेते हैं तब भी आगे बढ़ना आसान नहीं होगा. ’’ बांग्लादेश का अगला मुकाबला 24 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान से होगा. दस टीमों के बीच राउंड रोबिन आधार पर चल रहे टूर्नामेंट में अंकतालिका में चोटी पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
आस्ट्रेलिया से हार के बाद बांग्लादेश पांचवें स्थान पर चला गया है. वह चौथे स्थान पर काबिज भारत से दो अंक पीछे है लेकिन उसने विराट कोहली की टीम से दो मैच अधिक खेले हैं. अभी आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत शीर्ष चार पर काबिज हैं और इन चारों के ही सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है.