क्रिकेट के सबसे बड़े अवार्ड यानी ICC Awards की आज दुबई में घोषणा हो गयी. इस दौरान रोहित शर्मा को साल के सर्वश्रेठ वनडे क्रिकेटर के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, कप्तान कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया गया. उन्हें ये अवार्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप मैच के दौरान दर्शकों द्वारा स्टीव स्मिथ को हूटिंग करने से रोकने के लिए दिया गया है. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
बता दें कि भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 में वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वर्ल्डकप 2019 में 5 शतक जड़े थे. उन्होंने 2019 में 7 शतक लगाए हैं.
5️⃣ #CWC19 centuries
7️⃣ ODI centuries in 2019
Your 2019 ODI Cricketer of the Year is Rohit Sharma.#ICCAwards pic.twitter.com/JYAxBhJcNn
— ICC (@ICC) January 15, 2020
वहीं, बात करें गेंदबाजी की तो ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस 2019 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है. उन्होंने पिछले साल 59 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.
5️⃣9️⃣ Test wickets in 2019 💪
14 more than any other bowler 👀
Pat Cummins is the 2019 Test Cricketer of the Year 👏 #ICCAwards pic.twitter.com/QDC4LW1oHl
— ICC (@ICC) January 15, 2020
तेजी से उभर रहे भारतीय गेंदबाज दीपक दीपक चाहर को भी ICC ने सम्मान दिया है. टी20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ आंका गया है. बांग्लादेश के खिलाफ 7/6 के स्पेल को T20I परफॉरमेंस ऑफ़ इयर कहा गया है.
Deepak Chahar's 6/7 against Bangladesh in November are the best figures in the history of men's T20I cricket.
That spell is the T20I Performance of the Year.#ICCAwards pic.twitter.com/QJoXY3OuyQ
— ICC (@ICC) January 15, 2020
वहीं, ICC वनडे और टेस्ट दोनों टीमों की कमान कप्तान कोहली को दी गयी है. टेस्ट टीम में कोहली के आलावा मयंक अग्रवाल दुसरे भारतीय हैं जिन्हें स्थान मिला है.
5 x Australians
3 x New Zealanders
2 x Indians
1 x Englishman
The XI making up the Test Team of the Year 👏 #ICCAwards pic.twitter.com/VG8SZoJ8bZ
— ICC (@ICC) January 15, 2020
वनडे टीम में 4 भारतीय हैं. कोहली के आलावा रोहित, शमी और कुलदीप यादव इस टीम का हिसा हैं. बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर है. मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में कंगारू टीम ने विरत के वीरों को करारी शिकस्त दी है. अगला मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा.