वसीम जाफर ने विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे और T20 कप्तान बनाए जाने की वकालत की

आईसीसी विश्व कप-2019 से भारत के बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि रोहित शर्मा को अब वनडे और T20 टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए. जाफर ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, "ये सही समय है कि रोहित शर्मा को अब वनडे और T20 टीम की कप्तानी सौंपी जाए?"

रोहित शर्मा (Photo Credit: Twitter)

आईसीसी विश्व कप-2019 से भारत के बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अब वनडे और T20 टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए. जाफर ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, "ये सही समय है कि रोहित शर्मा को अब वनडे और T20 टीम की कप्तानी सौंपी जाए?"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं चाहूंगा कि वह 2023 विश्व कप में भारत की कप्तानी करें." भारत को आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में हार के बाद रोहित शर्मा बाकी खिलाड़ियों से पहले अपनी बेटी और पत्नी संग पहुंचे मुंबई, देखें वीडियो

भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद प्रशंसक भी काफी निराश हैं और वे चाहते हैं कि रोहित को वनडे टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए.

Share Now

\