How To Watch West Indies vs Pakistan, 2nd T20I Match 2025 Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश दौरे पर मिली सीरीज़ हार से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है. कोच माइक हेसन के मार्गदर्शन में पाकिस्तान ने युवा खिलाड़ियों के साथ एक नई शुरुआत की है. हालांकि पहले दो टी20 मुकाबलों में खराब बल्लेबाज़ी ने उन्हें नुकसान पहुंचाया और सीरीज़ उनके हाथ से निकल गई.

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: X Formerly Twitter)

How And Where To Watch Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team, 1st 2nd T20I Match 2025 Live Streaming And Telecast Update: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 3 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने को 14 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. वहीं, पाकिस्तान की टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. इस सीरीज में वेस्टइंडीज की अगुवाई शाई होप (Shai Hope) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान सलमान आगा (Salman Agha) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: PAK Champions vs SA Champions, WCL 2025 Final Match Pitch Report: बर्मिंघम में होगी चौके-छक्कों की बरसात या गेंदबाजों का रहेगा जलवा? मैच से पहले जानें एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट

पहले टी20 मुकाबले का हाल

इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 179 रन बनाने थे. बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 164 रन ही बना सकीं.

अब शाई होप की अगुवाई में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलेगी, जो उनके घरेलू मैदान और अमेरिका में आयोजित होगी. वेस्टइंडीज क्रिकेट फिलहाल कठिन दौर से गुजर रहा है. टेस्ट क्रिकेट में उनकी गेंदबाज़ी तो ठीक-ठाक चल रही है, लेकिन बल्लेबाज़ी ने बुरी तरह निराश किया है. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ी ने कुछ हद तक प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी गेंदबाज़ी में धार की कमी साफ दिख रही है. इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में 5-0 से हार का सामना करना पड़ा. अब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर हालात बदलना चाहेगी.

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश दौरे पर मिली सीरीज़ हार से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है. कोच माइक हेसन के मार्गदर्शन में पाकिस्तान ने युवा खिलाड़ियों के साथ एक नई शुरुआत की है. हालांकि पहले दो टी20 मुकाबलों में खराब बल्लेबाज़ी ने उन्हें नुकसान पहुंचाया और सीरीज़ उनके हाथ से निकल गई. कप्तान सलमान आगा की अगुवाई में टीम अब वेस्टइंडीज दौरे पर बेहतर बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. चूंकि यह सीरीज़ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का हिस्सा है, लिहाज़ा यह पाकिस्तान के लिए काफी अहम है.

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs WI T20 Head To Head)

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की टीम को महज तीन मैचों में जीत नसीब हुई हैं. वहीं, तीन मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं. इस सीरीज में वेस्टइंडीज अपने आकंड़ों को सुधारने की भरपूर कोशिश करेगी.

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 3 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले होगा.

भारत में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मुकाबले की लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?

दुर्भाग्यवश, भारत में वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान सीरीज़ 2025 का कोई भी मुकाबला टीवी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा. किसी भी भारतीय स्पोर्ट्स चैनल के पास इस सीरीज़ के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स नहीं हैं. ऐसे में दर्शकों को टीवी पर यह मुकाबले देखने को नहीं मिलेंगे.

भारत में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

हालांकि, वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान सीरीज़ के सभी T20I और ODI मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में FanCode ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. FanCode के पास इस सीरीज़ के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग अधिकार हैं. दर्शक FanCode ऐप या वेबसाइट पर जाकर मैच पास खरीदकर पूरे मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती.

पाकिस्तान: सईम अयूब, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, अबरार अहमद, हारिस रऊफ.

नोट: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

Tags

Akeal Hosein Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground Pitch Report faheem ashraf Fakhar Zaman Florida florida Stadium florida Stadium Pitch Report Florida WEATHER Gudakesh Motie Haris Rauf Hasan Nawaz Jason Holder Jediah Blades Jewel Andrew Johnson Charles Lahore Weather Update Lauderhill Lauderhill Pitch Report Mohammad Haris Mohammad Nawaz pak vs wi PAK vs WI Head To Head PAK vs WI Live Match Scorecard PAK vs WI Live Score pak vs wi live streaming pak vs wi live telecast in india PAK vs WI Live Toss Update PAK vs WI Match Winner Prediction PAK vs WI Pitch Report pak vs wi t20 PAK बनाम WI PAK बनाम WI पिच रिपोर्ट PAK बनाम WI मैच विजेता भविष्यवाणी PAK बनाम WI लाइव टॉस अपडेट PAK बनाम WI लाइव मैच स्कोरकार्ड PAK बनाम WI लाइव स्कोर PAK बनाम WI लाइव स्ट्रीमिंग PAK बनाम WI हेड टू हेड Pakistan Pakistan national cricket team pakistan national cricket team vs west indies cricket team match scorecard Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Players Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Scorecard Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Stats Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team T20 Stats Pakistan vs West Indies Pakistan vs West Indies 1st T20I Highlights Pakistan vs West Indies 1st T20I Match Pakistan vs West Indies Live Match Scorecard Pakistan vs West Indies Live Score pakistan vs west indies live streaming in india pakistan vs West Indies live streaming in Pakistan Pakistan vs West Indies Pitch Report Romario Shepherd Roston Chase Sahibzada Farhan Saim Ayub Salman Agha Salman Ali Agha Shaheen Afridi Shai Hope Shamar Joseph Sherfane Rutherford Sufiyan Muqeem West Indies West Indies cricket team west indies cricket team vs pakistan national cricket team match scorecard West Indies National Cricket Team West Indies vs Pakistan West Indies vs Pakistan Live Score West Indies vs Pakistan Live Toss Update West Indies vs Pakistan Match Prediction West Indies vs Pakistan Pitch Report West Indies vs Pakistan Scorecard Where To Watch Pakistan vs West Indies wi vs pak t20 अकील होसेन कहां देखें पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज गुडाकेश मोटी जेडीया ब्लेड्स जेसन होल्डर जॉनसन चार्ल्स ज्वेल एंड्रयू पाकिस्तान पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम फखर जमान फहीम अशरफ मोहम्मद नवाज मोहम्मद हारिस रोमारियो शेफर्ड रोस्टन चेज लॉडरहिल लॉडरहिल पिच रिपोर्ट वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान शमर जोसेफ शाई होप शाहीन अफरीदी शेरफेन रदरफोर्ड सईम अयूब सलमान आगा साहिबजादा फरहान सूफियान मुकीम सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम हसन नवाज हारिस रऊफ

\