How To Watch United States of America vs Nepal, 3rd T20I Live Streaming In India: तीसरे टी20 मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका को हराकर सीरीज में सूफड़ा साफ करने के लिए उतरेगी नेपाल, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दूसरे टी20 मुकाबले में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए. 171 रनों के लक्ष्य पीछा करने उत्तरी अमेरिका की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए और मैच टाई हो गया.
United States of America National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team 3rd T20I Live Streaming In India: संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 2024 (T20 Series 2024) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डलास (Dallas) के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम (Grand Prairie Stadium) में सुबह साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सुपर ओवर में हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. नेपाल की कमान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) के हाथों में हैं. जबकि, संयुक्त राज्य अमेरिका की अगुवाई मोनांक पटेल (Monank Patel) कर रहे हैं. NEP vs USA 3rd T20I 2024 Dream11 Team Prediction: तीसरे टी20 मुकाबले में यूनाइटेड स्टेट्स को हारकर क्लीन स्वीप करने उतरेगी नेपाल, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
दूसरे टी20 मुकाबले में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए. 171 रनों के लक्ष्य पीछा करने उत्तरी अमेरिका की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए और मैच टाई हो गया.
सुपर ओवर में अमेरिका की टीम केवल दो रन ही बना पाई. नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने दो विकेट चटकाए. जवाब में नेपाल ने 3 रन बनाकर सीरीज पर कब्जा जमाया. अब तीसरे टी20 मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी , जबकि नेपाल की टीम सूफड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
संयुक्त राज्य अमेरिका और नेपाल के बीच अबतक कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान तीनों मुकाबलों में नेपाल ने जीत दर्ज की हैं. जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी हैं.
भारत में यूएसए बनाम नेपाल टी20 2024 का सीधा प्रसारण कहां देखें?
यूएसए बनाम नेपाल टी20 2024 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में किसी भी टीवी चैनल पर यूएसए बनाम नेपाल टी20 2024 का कोई सीधा प्रसारण नहीं होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
नेपाल: अनिल साह, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुर्टेल, रोहित पौडेल (कप्तान), गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, आरिफ शेख, करण केसी, सोमपाल कामी, रिजन ढकाल, सागर ढकाल.
यूएसए: मोनांक पटेल (कप्तान), सैतेजा मुक्कमल्ला, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), एरोन जोन्स, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर.