How To Watch SA vs AFG 1st Semi-Final Live Streaming: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

इस टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है. अब दोनों टीमें के बीच कल यानी 27 जून को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

South Africa vs Afghanistan, T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) के साथ खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद (Trinidad) के ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में कल यानी 27 जून को सुबह छह बजे से खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये पहला सेमीफाइनल मुकाबला होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अब अपने आखिरी चरण में है. टूर्नामेंट में सुपर 8 राउंड के मुकाबले अब समाप्त हो गए हैं और कुल 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए तय हो गई हैं. साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के लिए अबतक यह टी20 वर्ल्ड कप किसी सपने से कम नहीं रहा है. सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों में से कोई भी टीम जीते, लेकिन इतिहास बनना तय है. SA vs AFG Head To Head Record: टी20 वर्ल्ड कप में 8 साल बाद साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने जीते हैं सभी मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एडन माक्ररम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने एक भी मैच नहीं हारी है. साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की और तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं.

दूसरी तरफ राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराया और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की. इसके बाद सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया. अब अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइन खेलेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल दो बार आमना-सामना हुआ है. इन दोनों मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भिड़ंत हुई थी. तब साउथ अफ्रीका की टीम ने 37 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था. अब 8 साल बाद दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टक्कर होगी. दोनों टीमों में से जो भी टीम सेमीफाइनल जीतेगी वह पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाएगी और एक नया इतिहास रच देगी.

कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना के त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास पूरे टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार हैं. दूसरी ओर, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. आप मोबाइल पर इस मैच को फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए डिज्नी+हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन माक्ररम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Match 2025 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या अफगानिस्तान के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test Match Winner Prediction: दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को कांटे की टक्कर देने उतरेगी जिम्बाब्वे, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test 2025 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

ICC Women's Batting Rankings: आईसीसी महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में हेली मैथ्यूज की टॉप 10 में वापसी, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष को भी बड़ा फायदा

\