MI-W vs GG-W, 16th Match: वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. गुजरात जायंट्स अगर ये मुकाबल हार जाती हैं, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की जीत इस सीजन के अगले दौर में अपना स्थान सुरक्षित कर सकती है.
मुंबई इंडियंस की टीम अपनी प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं करेगी. गुजरात जायंट्स में भारती फुलमाली को हरलीन देयोल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद बहुत ही कम है. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी. MI-W vs GG-W, 16th Match: आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 मुकाबले खेलने के बाद अब तक 4 में जीत हासिल की है तो वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ गुजरात जाएंट्स टीम को शुरुआती 4 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद पांचवें मैच में गुजरात ने इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की. ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए गुजरात जायंट्स को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा.
कब, कहां और कैसे देखें
डब्लयूपीएल का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान तीनों ही मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्रकार, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, शाइका इशाक, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायॉन.
गुजरात जाएंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, ली ताहुहू, स्नेह राणा, तरन्नुम पठान, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता.