मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा. टीम इंडिया को यहां दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I Cricket) में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. सबकी निगाहें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पावर प्ले में प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी, जो तेजी से रन जुटाकर टीम में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मैच आज शाम सात बजे से पुणे में खेला जाएगा. IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया पहुंची पुणे, कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला
इस मैच में श्रीलंका की टीम वापसी करना चाहेगी, वहीं भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे. हार्दिक ने बतौर कप्तान अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. दूसरी तरफ श्रीलंका के नए कप्तान दासुन शनाका अपने खिलाड़ियों में जीत का हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. टीम में भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा और कुसल मेंडिस जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं जिससे श्रीलंका भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सकता है.
गेंदबाजी विभाग में युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी और हर्षल पटेल की जोड़ी एक बार फिर एक्शन में दिख सकती है. जबकि स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को खिलाया जा सकता है.
कब, कहा और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम सात बजे से पुणे में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वहीं फैंस इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं इस मैच का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी ले सकते हैं. इसके अलावा जियो यूजर्स इस मैच को फ्री में जियो टीवी एप पर लाइव देख सकते हैं.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड आंकड़ें कैसे है, यानी इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड कैसा रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की अबतक 27 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.
पिच रिपोर्ट
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर एवरेज स्कोर देखने मिलता है. यहां पर टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है. जबकि दूसरी पारी के दौरान 128 रन है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं. पुणे में अब तक तीन टी20 मैच खेले गए हैं. साल 2020 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे.
टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.