How To Watch ICC ODI World Cup 2023 Live Streaming: कल से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त; जानें डिटेल
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का आगाज कल यानी 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रहा है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. Rishabh Pant Birthday: 26 साल के हुए ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और पृथ्वी शॉ ने कुछ इस अंदाज में मनाया जन्मदिन
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.
बता दें कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच कल खेला जाएगा. ऐसे में अगर फैंस मैदान पर वर्ल्ड कप देखने नहीं जा रहे हैं, तो निश्चित तौर पर टीवी या मोबाइल में देखने की योजना बना रहे होंगे.
ऐसे देखें टीवी पर वर्ल्ड कप
अगर क्रिकेट फैंस घर बैठकर अपने टीवी पर वर्ल्ड कप के मैचों को देखना चाहते हैं, तो आपको अपनी टीवी में स्टार स्पोर्ट्स चैनल लगाना होगा. इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स ने हासिल किया है. फैंस वर्ल्ड के मुकाबलों का मजा स्टार स्पोर्ट्स के तमाम चैनल जैसे - स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स मराठी समेत कई अन्य भाषाओं के स्टार स्पोर्ट्स पर पर उठा सकेंगे.
मोबाइल पर ऐसे देखें वर्ल्ड कप
अगर फैंस घर या घर से बाहर कहीं भी, कभी भी वर्ल्ड कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार होना अनिवार्य हैं. फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. इसके लिए फैंस को वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की भी कोई आवश्यकता नहीं है. सिर्फ अपने मोबाइल फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना है, और स्पोर्ट्स सेक्शन में जाना है. वहां वर्ल्ड कप के सभी मैच फ्री में देखने को मिलेंगे.
रेडियो पर ऐसे सुने वर्ल्ड कप की कमेंट्री
बता दें कि अगर फैंस रेडियो पर वर्ल्ड कप मैचों की कमेंट्री सुनना चाहते हैं, तो आपको ऑल इंडिया रेडियो के डिजिटल चैनल - इंडिया: प्रसार भारती पर जाना होगा. इसके अलावा आईसीसी के ऑफिशियल डिजिटल ऑडियो पार्टनर डिजिटल 2 स्पोर्ट्स (Digital 2 Sports) पर भी वर्ल्ड कप मैचों की कमेंट्री सुन सकेंगे.