मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को टीम का एलान कर दिया है. टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2021 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से टूर्नामेंट स्थगित हो गया था, जिसका आयोजन अब हो रहा हैं. पहली बार एशिया कप का आयोजन दो देशों में होगा. Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
एशिया कप 2023 में के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगा. पहली बार एशिया कप खेलने जा रहे नेपाल को टीम इंडिया और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.
कितनी टीमें लेंगी एशिया कप 2023 में हिस्सा
इस बार एशिया कप में 6 टीमें-भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तन नजर आएंगी. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं. ग्रुप-ए में टीम इंडिया, पाकिस्तान और नेपाल हैं. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को रखा गया है.
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और ये इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक है. पहला एशिया कप का खिताब टीम इंडिया ने सुनील गावस्कर की कप्तानी में जीता था. तब से अब तक एशिया कप के 15 एडिशन का आयोजन हो चुका है. एशिया कप की सबसे कामयाब टीम भारत है. भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है.
कब, कहां और कैसे देखें एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
बता दें कि एशिया कप 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देखी जा सकती है. एशिया कप 2023 के सभी मैचों को मोबाइल पर फ्री में देखा जा सकेगा. हाल ही में डिज्नी+हॉटस्टार ने एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैचों की स्ट्रीमिंग सभी यूजर्स के लिए फ्री करने का एलान किया था. एशिया कप 2023 के सभी मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट यानी टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क के चैनलों पर होगा.
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल:
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
31 अगस्त: श्रीलंका vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर, दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
4 सितंबर: भारत vs नेपाल, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
5 सितंबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
6 सितंबर: A1 vs B2, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
17 सितंबर: TBC vs TBC, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)