How To Book World Cup 2023 Ticket: कब, कहां और कैसे बुक करें वर्ल्ड कप 2023 का टिकट, इस तारीख से ICC कर रही है शुरू; यहां जानें पूरा डिटेल्स

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर से हो रहा है. आगामी वर्ल्ड कप के कुछ मैचों की तारीखों में बदलाव किया गया हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं. टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि, पहले ये मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन बाद में फिर बदलाव किया गया. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा. इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है. इस वजह से टीम इंडिया के फैंस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. IND Vs WI T20I Series 2023: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अलग ही रंग में नजर आते हैं सूर्यकुमार, आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया और पाकिस्तान मैच के अलावा 8 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. आईसीसी के नए शेड्यूल के अनुसार, इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अब 10 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, आईसीसी इसी महीने की 25 तारीख से टिकटों की बिक्री शुरू कर रही है. टिकट प्राप्त करने के लिए फैंस को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 अगस्त से शुरू हो रही है.

बता दें कि वर्ल्ड कप के टिकटों के लिए क्रिकेट फैंस को आईसीसी द्वारा जारी किए गए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंस को इन टिकटों के लिए करीब 500 से लेकर 10,000 रुपये तक अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री कई फेजेज में होनी होने वाली है. जिसके तारीख कुछ इस प्राकर है:-

25 अगस्त- वार्मअप मैच और बाकी मैच (टीम इंडिया के मैच को छोड़कर)

30 अगस्त- गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया के मैच के लिए

31 अगस्त- दिल्ली, चेन्नई और पुणे में टीम इंडिया के मैच के लिए

1 सितंबर- मुंबई, धर्मशाला और लखनऊ में टीम इंडिया के मैच के लिए

2 सितंबर- बेंगलुरु और कोलकाता में टीम इंडिया के मैच के लिए

3 सितंबर- अहमदाबाद में टीम इंडिया के मैच के लिए

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री 15 सितंबर को होगी.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और पहला मैच पिछली बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा. अब तक मैचों के टिकट को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है.

टीम इंडिया 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद 11 को टीम इंडिया दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. फिर 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

BCCI Annual Player Contracts: क्या 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा डिमोशन? A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करेगी बीसीसीआई

Sanju Samson vs Shubman Gill T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ ऐसा रहा हैं संजू सैमसन और शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

ICC WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर खिसका भारत; जानें अन्य टीमों का हाल

\