LSG vs GT TATA IPL 2025 Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 26वां मुकाबला 12 अप्रैल(शनिवार) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय समयानुसार(IST) दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा
Lucknow Super Giants (LSG) VS Gujarat Titans (GT) Indian Premier League (IPL) 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शनिवार, 12 अप्रैल को डबल हेडर का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने पांच में से चार मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाई है. GT ने लगातार चार मुकाबले जीतकर लय हासिल की है और अब लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल कर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप, तो नूर अहमद के पास पर्पल कैप बरक़रार, यहां देखें टॉप-5 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG ने भी पांच में से तीन मुकाबले जीतकर खुद को मिड टेबल में बनाए रखा है. पिछले मैच में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह हराया था, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. अगर लखनऊ GT को हराता है तो वह प्वॉइंट्स टेबल के टॉप हाफ में प्रवेश कर सकता है.
एलएसजी बनाम जीटी आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(LSG vs GT Head-To-Head Record in IPL): आईपीएल में अब तक IPL में इन दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 4 बार जीत दर्ज की है जबकि लखनऊ को सिर्फ 1 जीत मिली है। आंकड़े साफ तौर पर GT के पक्ष में हैं.
लखनऊ सुपर जाइंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: वाशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, कुलवंत खेजरोलिया