Hardik Pandya vs Suryakumar yadav: आईपीएल के आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार यादव में से मुंबई इंडियंस किसे बनाएगी अपना अगला कप्तान, यहां देखें दोनों दिग्गजों की कप्तानी की आंकड़ें

बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया हैं. सूर्यकुमार यादव ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से टीम की कमान संभाली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया. इसके अलावा पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बतौर कप्तान अपनी शुरुआत की थी.

सूर्य​कुमार यादव और हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter)

Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का इन दिनों रोजाना चर्चा चल रही हैं. इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. इस मेगा ऑक्शन के बाद कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल जाएगी. Indian Captains With Most Wins In SENA Countries: 'सेना' देशों में इन भारतीय कप्तानों का रहा दबदबा, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले; देखें कौन से नंबर पर हैं MS Dhoni

मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह तीन दिग्गज खिलाड़ियों को हर हाल में टीम में रखना चाहेगी. इसमें कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. हार्दिक पांड्या के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या की टीम में जगह बन रह सकती है.

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. इसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया. हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 216 रन बनाए थे. इसके साथ ही 11 विकेट भी लिए थे. लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हालांकि मुंबई इसके बावजूद उन्हें रिटेन कर सकती है. लेकिन आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा सौंप सकती हैं. सूर्यकुमार यादव अब टीम इंडिया के नए कप्तान हैं और हार्दिक पांड्या की फिटनेस की समस्या सबकी बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस अगले सीजन में अपना कप्तान बदल सकती हैं.

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में कर चुके है कप्तानी

बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया हैं. सूर्यकुमार यादव ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से टीम की कमान संभाली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया. इसके अलावा पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बतौर कप्तान अपनी शुरुआत की थी.

उस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 1-1 से बराबरी दिलाई थीं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में 5 मुकाबले जीते है, जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं.

आईपीएल में कर चुके हैं कप्तानी

इसके अलावा आईपीएल में भी सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि सूर्यकुमार यादव कभी नियमित कप्तान नहीं रहे. आईपीएल के सिर्फ 1 मैच में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और टीम को शानदार जीत दिलाई है. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी. उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 43 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिससे मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 186 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था.

टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के आंकड़े

हार्दिक पांड्या ने अ​ब तक टीम इंडिया के लिए कुल 16 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम इंडिया ने 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 मैचों में टीम को हार का भी सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक मैच टाई रहा है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या का जीत प्रतिशत 62.60 का है.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी का रिकॉर्ड

बता दें कि हार्दिक पांड्या की आईपीएल कप्तानी सफलताओं और असफलताओं का मिश्रण रही है. गुजरात टाइटन्स के साथ अपने पहले दो सीज़न में हार्दिक पांड्या की कप्तानी पहले सीज़न में ट्रॉफी जीतने और दूसरे में उपविजेता रहीं.  हालाँकि, पिछले सीज़न में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का कार्यकाल कुछ खास नहीं रहा और पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडिया सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया था. हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए कप्तान के रूप में 45 मैच खेले हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 26 मुकाबले जीते हैं और 19 हारे हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या की जीत का प्रतिशत 57.77 है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs South Africa 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

India vs South Africa, 3rd T20I Match Toss Winner Prediction: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Live Toss And Scorecard: दुबई में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

India vs South Africa, 3rd T20I Match Pitch Report: धर्मशाला में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज करेंगे सीरीज में बढ़त, मैच से पहले जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

\