मुंबई: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
पांड्या की जगह पांच मैचों की वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चुना गया है जबकि टी-20 टीम के लिए उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. बीसीसीआई ने बयान में कहा, "भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं."
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या फिर हुए ट्रोल, मैच देखने पहुंची महिला ने पूछा- आज करके आया क्या?
बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पांड्या को आराम देने का फैसला किया है. वह एनसीए में मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे. पांड्या अगले सप्ताह से अपनी चोट पर काम करेंगे." दो टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है. वहीं पांच मैचों की वनडे मैचों की सीरीज दो मार्च से शुरू हो रही है.