हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या ने खरीदी नई लैम्बॉर्गिनी कार, देखें तस्वीरें और वीडियो

भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या ने भगवा रंग की एक नई लैम्बॉर्गिनी कार खरीदी है. दोनों को अपनी नई गाड़ी की ड्राइव का लुत्फ उठाते हुए देखा गया. कार की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या ने खरीदी नई लैम्बॉर्गिनी कार (Photo Credits: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और कृणाल पांड्या (Krunal Pandya)  ने भगवा रंग की एक नई लैम्बॉर्गिनी कार (Lamborghini Car) खरीदी है. दोनों भाइयों को अपनी नई गाड़ी की ड्राइव का लुत्फ उठाते हुए देखा गया. कार की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हार्दिक को वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखा गया था. उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के लिए आराम दिया गया है. हालांकि, कृणाल पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा है.

लैम्बॉर्गिनी के अलावा हार्दिक के पास एक ब्लैक रेंज रोवर कार भी है. सोशल मीडिया पर छाए हुए वीडियोज में हार्दिक और कृणाल स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं. एक नजर डालिए इन पोस्ट्स पर:-

यह भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या को भाई कहने पर क्रिस्टल डिसूजा सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, यूजर्स ने कहा- 'अच्छा किया जो पहले ही भाई बोल दिया'

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए कृणाल पांड्या को 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला था. इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी. इसके बाद एक दिवसीय शृंखला में भी भारत ने 2-0 से जीत हासिल की. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था मगर बचे हुए दो मैचों में भारत ने वेस्टइंडीज को शिकस्त दी.

Share Now

\