Chandrayaan 2 पर हरभजन सिंह का ट्वीट पाकिस्तान समेत कई देशों को चुभेगा
क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ISRO को कुछ अलग ही अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी. हरभजन ने ट्वीट में भारत की कामयाबी जाहिर करने के साथ पाकिस्तान को ट्रोल भी किया. हरभजन सिंह ने इस दौरान ट्वीट कर लिखा ' कुछ देशों के झंडे पर चांद और कुछ देशों के झंडे चांद पर.
चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2) के लॉन्च के बाद ISRO को देशभर से बधाइयां मिलीं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत खेल और फिल्म जगत की हस्तियों ने अलग-अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की. भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ISRO को कुछ अलग ही अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी. हरभजन ने ट्वीट में भारत की कामयाबी जाहिर करने के साथ पाकिस्तान को ट्रोल भी किया.
हरभजन सिंह ने इस दौरान ट्वीट कर लिखा ' कुछ देशों के झंडे पर चांद और कुछ देशों के झंडे चांद पर.' उन्होंने कुछ देशों के झंडे पर चांद ट्वीट में पाकिस्तान के साथ तुर्की, लीबिया, ट्यूनीशिया, अजरबैजान, अल्जीरिया, मलयेशिया, मालदीव और मॉरिटानिया का झंडा इस्तेमाल किया है.
एक नजर डालिए हरभजन सिंह के इस मजेदार ट्वीट पर-
बिना चांद वाले ट्वीट में उन्होंने भारत, अमेरिका, चीन और रूस के झंडे का इस्तेमाल किया है. बता दें कि ये चार देश ही अब तक चांद पर पहुंच पाएं हैं. #Chandrayaan2theMoon के साथ किए गए हरभजन के ट्वीट को अब तक हजारो लोग रीट्वीट कर चुके हैं.
गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सोमवार (22 जुलाई) को देश के दूसरे मून मिशन 'चंद्रयान-2' (Chandrayaan 2) को श्रीहरिकोटा (Sriharikota) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) से लॉन्च कर चुका है. 'चंद्रयान-2' के लॉन्च के साथ ही भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश बन गया है जिसने चंद्रमा (Moon) पर अपना खोजी यान उतारा.
'चंद्रयान-2' चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (South Pole) क्षेत्र में उतरेगा. ISRO के अनुसार दक्षिणी ध्रुव में अब तक कोई देश नहीं गया है. चांद को फतह कर चुके अमेरिका, रूस और चीन ने अभी तक इस जगह पर कदम नहीं रखा है. 'चंद्रयान-2' यहां चांद के अनछुए पहलुओं को जानने का प्रयास करेगा.