Happy Birthday Shardul Narendra Thakur: भारतीय टीम के युवा मीडियम पेसर शार्दुल नरेंद्र ठाकुर (Shardul Narendra Thakur) का जन्म आज ही के दिन 16 अक्टूबर 1991 में महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में हुआ था. ठाकुर ने आज अपने जीवनकाल का 28 वर्ष पूरा किया. बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने 21 फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन (Centurion) में T20 क्रिकेट से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की थी. ठाकुर टीम इंडिया के लिए सात T20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सात इनिंग में आठ विकेट अपने नाम किए हैं.
वहीं बात करें वनडे डेब्यू की तो शार्दुल नरेंद्र ठाकुर ने टीम के लिए 31 अगस्त 2017 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ कोलंबो (Colombo) में पहला मैच खेला था. अपने डेब्यू मैच में ठाकुर ने सात ओवर की गेंदबाजी करते हुए 26 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की थी. बता दें कि इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 168 रनों से अपने नाम किया था. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को 131 रनों की शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया था. ठाकुर ने देश के लिए पांच वनडे मैच खेलते हुए पांच इनिंग में छह विकेट अपने नाम किए हैं.
शार्दुल नरेंद्र ठाकुर को देश के लिए टेस्ट मैच में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं. उन्होंने एक मात्र मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद (Hyderabad) में खेला है. इस मुकाबले में ठाकुर को 1.4 ओवर की गेंदबाजी के बाद अनफिट होने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा था. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के 38वें जन्मदिन पर जानिए उनके क्रिकेट से जुड़ी रोचक बातें
बता दें कि शार्दुल नरेंद्र ठाकुर ने अपने स्कूल के दिनों में छह गेदों पर लगातार छह छक्के लगाए हैं. इन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत नवम्बर 2012 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ खेला था. इनके कैरियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले चार मैचों में 82.0 की गेंदबाजी औसत से महज चार विकेट लिए थे, लेकिन 2012-13 की रणजी ट्रॉफी में इन्होंने 26.25 की औसत से छह टेस्ट मैचों में 27 विकेट लिए जिसमें एक बार एक पारी में पांच विकेट भी शामिल है. इसके अलावा इन्होंने 2013-14 की रणजी ट्रॉफी में 20.81 की गेंदबाजी औसत से10 मैचों में 48 विकेट लिए थे.