Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन ने जब अपने भाई से कहा- मैं बाकी लोगों से अच्छा खेल सकता हूं, यह था 11 साल के तेंदुलकर का आत्मविश्वास
क्रिकेट जगत में 'क्रिकेट के भगवान' नाम से मशहुर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जन्म आज ही के दिन 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था.
Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट जगत में 'क्रिकेट के भगवान' नाम से मशहुर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जन्म आज ही के दिन 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था. सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर और माता का नाम रजनी है. वहीं उनकी वाइफ का नाम अंजली तेंदुलकर और उनके बच्चों का नाम सारा और अर्जुन तेंदुलकर है. सचिन तेंदुलकर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. सचिन का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने 1984 में सचिन को 11 साल की उम्र में रमाकांत अचरेकर के पास ले गए. उसी दिन से सचिन की आंखों में क्रिकेटर बनने का ख्याब पलने लगा, और उसी दिन घर लौटते समय सचिन ने अपने भाई से कहा मैं बाकि लोगो से अच्छा खेल सकता हूं. यह था 11 साल के सचिन का आत्मविश्वास.
यह भी पढ़ें- Birthday Special: सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़ी ये अनसुनी रोचक बातें जो शायद ही कोई जानता होगा
बता दें कि शुरूआती दिनों में रमाकांत आचरेकर ने सचिन की क्षमता को और निखारने की एक तरकीब निकाली थी. रमाकांत आचरेकर रोज 1 रुपए का सिक्का रखते और कहते जो सचिन को आउट करेगा उसे 1 रुपए का सिक्का दिया जाएगा, पर सचिन को कोई आउट ही नहीं कर पाता, और वह एक रुपए का सिक्का सचिन ही लेकर जाते थे.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम की तरफ खेलते हुए 200 टेस्ट मैचों के 329 इनिंग्स में 53.8 के एवरेज से 15921 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन ने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए. सचिन का टेस्ट मैच में हाई स्कोर नाबाद 248 रन है. गेंदबाजी की बात करें तो सचिन ने इतने ही मैचों के 145 इनिंग्स में 46 विकेट अपने नाम किए हैं.
वहीं वनडे की बात करें तो सचिन ने 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 इनिंग्स में 44.8 के एवरेज से 18426 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए. सचिन का वनडे में हाई स्कोर नाबाद 200 रन है. गेंदबाजी की बात करें तो सचिन ने वनडे में 154 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग 32 रन देकर पांच विकेट है.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से अलविदा कहे हुए लगभग 5 साल हो गए हैं. लेकिन इन पांच में साल में ना क्रिकेट सचिन से दूर गया और ना ही फैंस. आज भी अगर सचिन कहीं खड़े हो जाए या उनकी झलक दिख जाए तो सचिन-सचिन की आवाज गूंज उठती है. सचिन अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं.