Happy Birthday Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सोमवार यानि आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में हुआ था. राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत में 'दीवार' के रूप में भी जाना जाता है. द्रविड़ ने देश के लिए अपना पहला डेब्यू मुकाबला तीन अप्रैल 1996 में सिंगर कप (Singer Cup) के दौरान सिंगापुर (Singapore) में श्रीलंका के खिलाफ खेला. डेब्यू वनडे मुकाबले में वह महज चार गेंद में तीन रन बनाकर श्रीलंकाई स्टार स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का शिकार बनें. द्रविड़ के 48वें जन्मदिन पर देश-विदेश के कई खिलाड़ियों ने ट्वीट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं, जो इस प्रकार हैं-
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):
सहवाग ने द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'कहते हैं दीवारों को भी कान होते हैं. ये दिवार के कान तो हैं ही जो सबको अच्छे से सुनतें हैं, बल्कि बहुत साफ ह्रदय और मन भी है. जब हमारे पास दीवार थे, तो हमारे पास यह सब था. हैप्पी बर्थडे राहुल द्रविड़.
Kehte hain Deewaaron ke bhi kaan hote hain. Yeh deewar ke kaan toh hain hi jo sabko achhe se sunte hain, balki bahut saaf hriday aur mann bhi hai. When we had the Wall, we had it All. #HappyBirthdayRahulDravid , wish you fulfillment in all that you do. pic.twitter.com/DbV6VPUzPh
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2021
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle):
A very happy birthday to Rahul Dravid. Good day to have you batting!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 10, 2021
युवराज सिंह (Yuvraj Singh):
Happy Birthday Legend 🎂 to the wall who kept Indian cricket safe 💪🏻 #HappyBirthdayRahulDravid pic.twitter.com/dfXa3zcEl1
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 11, 2021
बता दें कि द्रविड़ के नाम देश के लिए खेलते हुए 164 टेस्ट मैच की 286 पारियों में 13288 रन दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 344 वनडे मैच खेलते हुए 318 इनिंग्स में 10889 और T20 प्रारूप में महज एक मैच खेलते हुए 31 रन बनाए हैं.