भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं. जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 को गुजरात के जामनगर में हुआ था. रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले अजय का करियर काफी रोमांचभरा रहा है. आम जिंदगी में मासूमियत और मैदान पर तीखे तेवर ने उनके कई फैन बनाए. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब भी वे क्रिकेट की गलियों में ही नजर आ रहे हैं. वे कभी कमेंट्री करते तो कभी टीवी चैनलों पर एक्सपर्ट व्यू देते नजर आ जाते हैं.
अजय जडेजा ने भारतीय टीम के लिए 15 टेस्ट मैच खेलते हुए 576 रन बनाए हैं. इस दौरान जडेजा ने चार अर्धशतक जमाए. वहीं वनडे मैच की बात करें तो अजय जडेजा ने भारतीय टीम के लिए 196 वनडे मैच खेलते हुए 5359 रन बनाए हैं. जडेजा ने वनडे मैच के दौरान 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. 119 रन इनका वनडे मैच में सर्वोच्च स्कोर रहा है.
यह भी पढ़े- क्रिकेट के अलावा फिल्म जगत में भी इन पांच धुरंधरों ने खूब कमाया नाम
अजय जडेजा के अगर वनडे मैचों में गेंदबाजी की प्रदर्शन की बात करें तो 196 वनडे मैच खेलते हुए जडेजा ने 20 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. गेंदबाजी में इनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो 3 रन देकर 3 विकेट सर्वोच्च है.
मैच फिक्सिंग से जुड़ा नाम:
आपको बता दें कि इस क्रिकेटर पर साल 2000 में कथित तौर पर बुकीज से संबंध होने के आरोप लगे थे, और इसके बाद पांच साल का बैन भी झेलना पड़ा. क्रिकेट का करियर खत्म हुआ तो इन्होंने दूसरी फील्ड की ओर रुख किया और यहां भी 'बेदाग' सेलिब्रिटी की तरह इनका स्वागत हुआ. उनका खेल भले ही छूट गया हो, लेकिन करियर संवर गया.
बॉलीवुड के गलियारों में भी रहे फेमस:
अजय जडेजा का नाम बॉलीवुड के गलियारों में भी रहा. जी हां माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और अजय जडेजा के अफेयर के किस्सों की भी खूब चर्चा रही. दोनों की मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी. पहली ही मुलाकात से माधुरी और अजय के अफेयर के चर्चे होने लगे थे.