Happy Birthday AB de Villiers: एबी डी विलियर्स के जन्मदिन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स सोमवार यानि आज अपने जीवन का 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. डी विलियर्स का जन्म आज ही के दिन 17 फरवरी 1984 में प्रिटोरिया में हुआ था. डी विलियर्स के जन्मदिन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी बधाई दी है.
Happy Birthday AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) सोमवार यानि आज अपने जीवन का 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. डी विलियर्स का जन्म आज ही के दिन 17 फरवरी 1984 में प्रिटोरिया (Pretoria) में हुआ था. डी विलियर्स के जन्मदिन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बधाई दी है. कोहली ने कहा, "हैप्पी बर्थडे भाई. आप को ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार. जल्द ही फिर मिलेंगे."
बता दें कि विराट कोहली और एबी डी विलियर्स आईपीएल (IPL) में एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते हैं. क्रिकेट जगत में लोग इन दोनों खिलाड़ियों के दोस्ती की मिसाल देते हैं. बात करें डी विलियर्स के बारे में तो उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू किया था. डी विलियर्स ने अपने डेब्यू मैच में पारी की शुरुआत करते हुए 47 गेंद में चार चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 21 गेदों का समाना करते हुए दो चौके की मदद से 14 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Test Series 2020: विराट कोहली ने सेल्फी लेते हुए कहा-नया पोस्ट सुंदर दोस्त
एबी डी विलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 114 टेस्ट मैच खेलते हुए 191 इनिंग्स में 8765 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 46 अर्द्धशतक लगाए. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 278 रन है. डी विलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट के अलावा अफ्रीकी टीम के लिए 228 वनडे मैच खेलते हुए 218 इनिंग्स में 9577 रन बनाए हैं. T20 फॉर्मेट में उन्होंने 78 मैच खेलते हुए 75 इनिंग्स में 1672 रन बनाए हैं.