England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 अगस्त(गुरुवार) से लंदन के लॉर्ड्स में भारतीय समयनुसार 03:30 PM से खेला जा रहा है. जिसके दूसरे दिन आज इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है. 115 गेंद में 14 चौकें और 4 छक्कों की मदद से 118 की पारी खेलकर आउट हुए है. इस मुकाबलें में जो रूट(143) के अलावा शतक लगानें वाले दूसरे बल्लेबाज है. पारी के अंत तक इंग्लैंड ने 102 ओवर में 427 रन बनाकर सिमट गई है. यह भी पढ़ें: जो रूट और गस एटकिंसन ने श्रीलंका की बढ़ाई मुश्किलें, इंग्लैंड की पहली पारी 427 रनों पर सिमटी; यहां देखें स्कोरकार्ड
गस एटकिंसन ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
A hundred at Lord's 💯
Truly a moment Gus Atkinson will NEVER forget ❤️ pic.twitter.com/Nth6qJOhYN
— England Cricket (@englandcricket) August 30, 2024
गस एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले समर में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के दोनों प्रतिष्ठित ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया है. तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को क्रिकेट के घर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। चार रन के लिए एक शक्तिशाली स्ट्रेट ड्राइव ने उन्हें 103 गेंदों पर तीन अंकों तक पहुंचाया, जिसमें उनकी मनोरंजक पारी में अब तक चार छक्के शामिल हैं.
लॉर्ड्स में दर्ज कराया ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम
📅 June 2024 - Never played Test cricket
📅 August 2024 - Has his name on both sides of the Lord's honours board
Gus Atkinson is some cricketer 🔥 pic.twitter.com/XHQtynVcca
— England Cricket (@englandcricket) August 30, 2024
शतक बनाने पर खिलाड़ी लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम के अंदर ऑनर्स बोर्ड पर जगह बना लेता है, जैसे कि एक पारी में पांच विकेट या एक मैच में 10 विकेट लेना. ऐसा कुछ एटकिंसन ने पिछले महीने अपने टेस्ट डेब्यू पर हासिल किया था.