GT vs PBKS, IPL 2024 17th Match: आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें हैरान कर देने वाले आकंड़ें
पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम से कप्तान शिखर धवन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 मैचों में 52.5 की औसत और 115.38 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं. इस बीच शिखर धवन ने 1 अर्धशतक लगाया है. शिखर धवन के अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन ने 254.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 94 रन बनाए हैं.
GT vs PBKS, IPL 2024 17th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 17वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आईपीएल (IPL) में अब तक गुजरात टाइटंस ने तीन मैच खेले हैं और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने भी तीन मैच खेले हैं और आठवें स्थान पर हैं.
गुजरात टाइटंस की टीम जहां एक तरफ अपना पिछला मैच जीतने के बाद मैदान में नजर आएगी, वहीं पंजाब किंग्स की टीम बैक टू बैक दो हार के बाद उतरेगी. यानी मैच तो दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबला होगा. How To Watch GT vs PBKS, IPL 2024 17th Match Live Streaming: आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
हेड-टू-हेड
बता दें कि गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अबतक आईपीएल इतिहास में 3 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस को 2 मैच में जीत मिली है और 1 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था. उस मैच को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. साल 2022 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 1 मैच ने अपने नाम किया था. जबकि गुजरात टाइटंस ने भी 1 मुकाबला जीता था.
गुजरात टाइटंस के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस की मौजूदा टीम से कप्तान शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 मैचों में 56.71 की औसत और 138.81 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं. इस बीच शुभमन गिल के बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं. वहीं, रिद्धिमान साहा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 120.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के खिलाफ उमेश यादव ने 21 मैचों में 17.38 की औसत के साथ 34 विकेट अपने नाम किए हैं.
पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम से कप्तान शिखर धवन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 मैचों में 52.5 की औसत और 115.38 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं. इस बीच शिखर धवन ने 1 अर्धशतक लगाया है. शिखर धवन के अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन ने 254.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 94 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 3 मैचों में 14.85 की औसत के साथ 7 विकेट चटकाए हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 29 मैच खेले हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं. जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस ने कुल 12 मैच खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 8 मुकाबले जीते हैं और 4 में शिकस्त झेली है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 2 मुकाबले जीते हैं और इतने में ही हार झेली है.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बी.आर. शरथ.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन.