RCB Unbox 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा दिन आने वाला है. 17 मार्च (सोमवार) को बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB Unbox 2025 इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जहां RCB की नई टीम का भव्य अनावरण होगा. इस इवेंट में प्रशंसकों को आईपीएल 2025 के अभियान से पहले अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों को लाइव देखने का सुनहरा मौका मिलेगा. इस बार RCB की कमान नए कप्तान रजत पाटीदार के हाथों में होगी. इवेंट के दौरान RCB के खिलाड़ी स्किल चैलेंज में हिस्सा लेंगे, जहां प्रशंसक उन्हें एक्शन में देख सकेंगे. पिछले साल की तरह इस साल भी इवेंट का स्तर ऊंचा रहने वाला है. इस इवेंट के लिए टिकट 6 मार्च को बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए थे और महज एक घंटे के भीतर सभी टिकट बिक गए. इससे इस इवेंट के प्रति फैंस की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने जताया भरोसा, कहा- रजत पाटीदार को मिलेगा सभी खिलाड़ियों का पूरा समर्थन, देखें वीडियो
पिछले साल मशहूर डीजे एलन वॉकर ने इस इवेंट में परफॉर्म किया था, लेकिन इस बार का लाइन-अप और भी शानदार होने वाला है. इस साल भी इवेंट में कई नामी कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
RCB Unbox 2025 में कौन करेगा परफॉर्मेंस?
RCB ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत में इस साल के सबसे बड़े परफॉर्मर की घोषणा की है. इस इवेंट में ऑस्ट्रेलियाई डीजे, सॉन्ग राइटर और म्यूजिक प्रोड्यूसर टिम्मी ट्रंपेट धमाल मचाने वाले हैं, जिन्हें DJ Mag ने 2024 में दुनिया के टॉप 5 डीजे में शामिल किया है. इसके अलावा इवेंट में कन्नड़ संगीत का रंग भी देखने को मिलेगा. मशहूर कन्नड़ सिंगर्स संजीत हेगड़े और ऐश्वर्या रंगराजन अपनी आवाज से माहौल को सुरमयी बनाएंगे. भारतीय ग्लोबल आर्टिस्ट हनुमानकाइंड भी अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का जोश बढ़ाएंगे.
इसके अलावा कन्नड़ रैपर ऑल ओके, डीजे चेतन, और म्यूजिक ग्रुप सवारी बैंड और बेस्ट केप्ट सीक्रेट भी परफॉर्मेंस करेंगे. इस शानदार इवेंट को एमजे राकेश होस्ट करेंगे, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम की आवाज माने जाते हैं. RCB के फैंस इस इवेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं. नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में RCB की टीम नए सफर की शुरुआत करने जा रही है.













QuickLY