Year Ender 2019: इस साल विराट की टीम में इन युवा खिलाडियों ने किया डेब्यू, देखें कैसा रहा उनका प्रदर्शन

भारत में क्रिकेट खेल को राष्ट्रधर्म की तरह देखा जाता है. इसलिए इसका जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. भारत में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से इस खेल को और अधिक रोमांचक बनाया है.

भारतीय टीम (Photo Credits: IANS)

भारत में क्रिकेट खेल को राष्ट्रधर्म की तरह देखा जाता है. इसलिए इसका जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. भारत में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से इस खेल को और अधिक रोमांचक बनाया है. बात करें वर्तमान में टीम इंडिया के बारे में तो देश के पास एक से बढ़कर एक युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की फौज खड़ी है. इनके अलावा कई ऐसे होनहार युवा खिलाड़ियों ने इस साल देश के लिए क्रिकेट के मैदान में डेब्यू किया जिनका प्रदर्शन बहुत की शानदार रहा, आइए एक नजर डालते हैं इस साल भारत के लिए क्रिकेट के मैदान में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों के करियर के बारे में-

1- शिवम दुबे:

मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने इसी साल 3 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. दुबे ने इस सीरीज के दौरान उम्दा गेंदबाजी करते हुए 'हैट्रिक' हासिल की. बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने फिलहाल देश के लिए तीन T20 मैच खेलते हुए दो इंगिंग्स में 10 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के बारे में बात करें तो उन्होंने तीन मैचों की तीन पारी में तीन विकेट हासिल की है. यह भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे ने अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से रचाई शादी

2- नवदीप सैनी:

टीम के तेज गेदबाजों में मशहुर युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अपनी पेस से सभी को आकर्षित किया है. सैनी ने इस साल देश के लिए तीन अगस्त को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ T20 क्रिकेट से इंडिया के लिए डेब्यू किया था. फिलहाल सैनी भारत के लिए पांच T20 क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने छह सफलता प्राप्त की है.

3- शुभमन गिल:

देश के युवा होनहार बल्लेबाजों में पंजाब के शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम प्रमुख श्रेणी में आता है. शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 31 जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हैमिलटन (Hamilton) में वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. फिलहाल शुभमन भारत के लिए दो वनडे मैच खेल चुके हैं और इनके नाम 16 रन दर्ज है. शुभमन गिल अब भी टीम में दाखिल होने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

4- शाहबाज नदीम:

शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने भारत के लिए इस साल रांची टेस्ट मैच से साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में दो-दो सफलता प्राप्त की. फिलहाल शाहबाज नदीम टीम से बाहर चल रहे हैं और भारतीय टीम में दुबारा आने की कोशिश में लगे हुए हैं. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2019: भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में इन बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी, देखें लिस्ट

5- राहुल चाहर:

टीम इंडिया के युवा स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में एंट्री ली थी. राहुल ने भारत के लिए अपना पहला डेब्यू मैच 6 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. अपने डेब्यू मुकाबले में राहुल ने तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की थी.

बता दें कि इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों को टीम में चुना गया लेकिन उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिल पाया.

Share Now

\