इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) एक बार फिर पिता बने हैं. उनके घर पांचवीं बेटी ने जन्म लिया है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi blessed with 5th Baby Girl) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि शाहिद अफरीदी की पहले से चार बेटियां हैं, जिनके नाम अजवा, अक्सा, अंशा और अस्मारा है और अब उनके घर पांचवी बेटी का जन्म हुआ है. उन्होंने अपनी नन्ही बेटी और परिवार के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा करके इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ईश्वर की असीम कृपा और दया मुझपर बरकरार है. मेरी चार अद्भुत बेटियां पहले से ही हैं. एक और के आ जाने से पांच हो गई हैं. आप सभी के साथ इस खुशखबरी को शेयर कर रहा हूं.
दरअसल, खेल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक शाहिद अफरीदी की सोशल मीडियो पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में इस खुशखबरी को शेयर किए जाने के बाद दुनिया भर से उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वे अपनी गोद में नन्ही बेटी को थामे हुए नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर पांचवीं बार पिता बनने की खुशी साफ-साफ झलक रही है. यह भी पढ़ें: पाक के शाहिद अफरीदी भी हुए विराट कोहली के मुरीद, कही ये बड़ी बात
5वीं बेटी के पिता बने शाहिद अफरीदी-
The Almighty’s infinite blessings & mercy are upon me...already having been granted 4 wonderful daughters I have now been blessed with a 5th, Alhamdulillah. Sharing this good news with my well-wishers... #FourbecomeFive pic.twitter.com/Yb4ikjghGC
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 14, 2020
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही शाहिद अफरीदी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे. उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी ने हिंदी सीरियल देखकर आरती उतारने की नकल की तो गुस्से में उन्होंने टीवी तोड़ दी थी. हालांकि इसके लेकर उन्हें आलोचना का शिकार भी होना पड़ा था.