पाक के शाहिद अफरीदी भी हुए विराट कोहली के मुरीद, कही ये बड़ी बात
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Photo Credit: IANS)

India vs South Africa: विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में  दुसरे टी20आई (T20I) मैच में की गई बैटिंग से पूर्व पाकिस्तानी कैप्टन शाहिद अफरीदी क्लीन बोल्ड हो गए हैं. विराट की 72 रनों की पारी ने भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई. कोहली ने 52 गेंदों में 72 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. जीत के लिए 150 रन का टार्गेट भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. कोहली ने 52 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. इस मैच में विराट कोहली की बैटिंग  से प्रभावित होकर शाहिद अफरीदी ने उन्हें महान कहा और भविष्य में उनकी सफलता की कामना की.

अफरीदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'आप एक महान खिलाड़ी हैं, हमेशा सफल रहें, ऐसे ही दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को एंटरटेन करते रहे. ये ट्वीट अफरीदी ने आईसीसी द्वारा किए गए बधाई ट्वीट पर रिएक्शन दिया.

देखें ट्वीट: 

72 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को पछाड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. कोहली के अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन हैं, जबकि रोहित ने 97 मैचों की 89 पारियों में 2434 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल तीसरे स्थान पर हैं, जिनके 75 पारियों में 2283 रन हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच रविवार को खेला जायेगा.