Virat Kohli को कप्तानी से हटाए जाने के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है. रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा टीम के हर एक खिलाड़ी का भरपूर फायदा उठाते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे और टेस्ट दोनों के महान खिलाड़ी हैं. इस टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया हैं.

रवि शास्त्री (Photo Credits: PTI)

मुंबई: सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 (T20) के बाद वनडे (ODI) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान बनाए जाने के फैसले को सही बताया है और कहा है कि रोहित वही करते हैं जो टीम के हित में होता है. रवि शास्त्री और विराट कोहली के जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए बढ़िया काम किया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: अजिंक्य रहाणे से छीनी गई उपकप्तानी, सामने आई ये बड़ी वजह

दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. अब विराट कोहली के पास सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी है. रवि शास्त्री ने विराट और उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ की थी. रवि शास्त्री ने कहा था कि नतीजों के आधार पर खामियां निकालना आसान होता है, लेकिन विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान जो हासिल किया है, वह गर्व की बात है. विराट कोहली एक कुशल कप्तान रहे हैं. टीम इंडिया का कप्तान होना आसान बात नहीं है.

विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है. रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा टीम के हर एक खिलाड़ी का भरपूर फायदा उठाते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे और टेस्ट दोनों के महान खिलाड़ी हैं. इस टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया हैं.

एमएस धोनी के बाद टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं, विराट कोहली ने 50 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया. इस दौरान विराट ने इंडिया को 30 मैचों में जीत दिलाई और 16 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं, विराट कोहली के वनडे में 95 मैच में टीम की कप्तानी की है. 65 मुकाबलों में विराट ने जीत दर्ज की हैं. जबकि 27 मैच में हार मिली हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में 5,449 रन जड़े हैं.

Share Now

\