Mohammad Sozib Dies by Suicide: बांग्लादेश के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी मोहम्मद शोजिब ने की खुदकुशी
बांग्लादेश के एक पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मोहम्मद शोजिब नामक पूर्व अंडर-19 प्लेयर ने अपने राजशाही आवास पर शनिवार को आत्महत्या कर ली. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. उनकी उम्र 21 साल थी. मोहम्मद ने तीन यूथ एकदिवसीय मैच भी बांग्लादेश के लिए खेला था. साथ ही साल 2018 के अंडर-19 विश्वकप वे अतरिक्त खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे.
ढाका, 16 नवंबर. बांग्लादेश (Bangladesh) के एक पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मोहम्मद शोजिब (Mohammad Sozib) नामक पूर्व अंडर-19 प्लेयर ने अपने राजशाही आवास पर शनिवार को आत्महत्या कर ली. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. उनकी उम्र 21 साल थी. मोहम्मद ने तीन यूथ एकदिवसीय मैच भी बांग्लादेश के लिए खेला था. साथ ही साल 2018 के अंडर-19 विश्वकप (ICC U-19 World Cup) वे अतरिक्त खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे.
ज्ञात हो कि मोहम्मद की ख़ुदकुशी करने के फैसले से हर कोई दंग है. उन्होंने अंतिम बार ढाका प्रीमियर लीग में शिनापुखुर क्रिकेट क्लब के लिए साल 2017-18 में खेला था. ऐसी खबरें हैं कि बल्लेबाज मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने यह फैसला लिया है. यह भी पढ़ें-ICC T20 World Cup 2020: आईसीसी टी20 विश्वकप 2020 के टलने के चलते आर्थिक तंगी से परेशान हुआ नीदरलैंड क्रिकेट टीम का खिलाड़ी पॉल वैन मिकेन, बना डिलीवरी बॉय
गौर हो कि मोहम्मद साल 2018 में अंडर-19 बांग्लादेश टीम में सैफ और अफिफ (हुसैन) के साथ शामिल थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ और एशिया कप में भी मैच खेला था. शोजिब के निधन पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के निदेशक खालिद महमूद ने कहा कि यह बहुत ही दुखद न्यूज़ है. वे ओपनर और मीडियम पसेर थे. जहां से मोहम्मद ने ट्रेंडिंग शुरू की थी उसके हेड कोच उस वक्त खालिद महमूद थे.