क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लियोनेल मेसी से ऊपर मानते हैं कप्तान विराट कोहली
विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

फुटबाल जगत के दो दिग्गज खिलाड़ियों पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के बीच सर्वश्रेष्ठ कौन है, इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. कोहली ने रोनाल्डो को मेसी से ऊपर बताते हुए उनकी फिटनेस की तारीफ की है.

कप्तान कोहली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है. मेसी एक पूरी तरह से स्वभाविक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. मेरे लिए यह मायने रखता है कि आप के अंदर जो भी क्षमता है क्या वह मैच के प्रत्येक मिनट में आप इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में रोनाल्डो सबसे अलग हैं."

उन्होंने कहा, "मैंने जितने भी खिलाड़ी देखे हैं, रोनाल्डो उनमें से सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं. उनका बायां पैर, दांया पैर, गति और प्रतिभा, सभी कुछ शानदार है."