Father's Day 2020: सचिन तेंदुलकर से लेकर हार्दिक पांड्या समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने इस अंदाज में मनाया फादर्स डे

पुरे विश्व में रविवार यानि आज हर्षोल्लास के साथ 'फादर्स डे' मनाया जा रहा है. इस उत्सव को पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल जून महीने की तीसरी रविवार को मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर के पिताओं को समर्पित होता है, इसे खास बनाने के लिए हर कोई अपने-अपने अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है.

हैप्पी फादर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Father's Day 2020: पुरे विश्व में रविवार यानि आज हर्षोल्लास के साथ 'फादर्स डे' मनाया जा रहा है. इस उत्सव को पिता (Father) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल जून महीने की तीसरी रविवार को मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर के पिताओं को समर्पित होता है, इसे खास बनाने के लिए हर कोई अपने-अपने अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेट (Father's Day Celebration) कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी अपने पिता के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीरें शेयर कर अपने पिता के नाम संदेश लिखा है, जो इस प्रकार हैं-

सचिन तेंदुलकर:

खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहुर सचिन तेंदुलकर ने 'फादर्स डे' के इस शुभअवसर पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपकी अमूल्य सलाह हमेशा याद रहेगी. आपने मुझे हमेशा एक अच्छा व्यक्ति बनने की सलाह दी. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया उसके लिए धन्यवाद.'

हरभजन सिंह:

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 'फादर्स डे' के इस शुभअवसर पर कहा, 'सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं. तू मेरा पिता तू है मेरा माता.'

हार्दिक पांड्या:

यह भी पढ़ें- Father's Day 2020: इन भारतीय पिता-पुत्र की जोड़ी ने क्रिकेट के मैदान में किया धमाल

अजिंक्य रहाणे:

शिखर धवन:

मयंक अग्रवाल:

चेन्नई सुपर किंग्स:

फादर्स डे पिता का सम्मान, और समाज में उनकी भूमिका के रुप में मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार 1909 में मदर्स डे के पूरक के रूप में मनाया गया था. फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता के योगदानों को याद करते हैं. फादर्स डे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत, चीन, जापान, फिलीपींस, और दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. हालांकि, यह दिन रूस में अन्य दिनों की तरह ही 23 फरवरी को मनाया जाता है, जबकि 19 मार्च को स्पेन में, स्विट्जरलैंड में जून के पहले रविवार, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम में जून के दूसरे रविवार को लेबनान, मिस्र और जॉर्डन में मनाया जाता है. सीरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि में सितंबर के पहले रविवार को मनाया जाता है.

Share Now

\