Father's Day 2020: इन भारतीय पिता-पुत्र की जोड़ी ने क्रिकेट के मैदान में किया धमाल
युवराज सिंह अपने पिता योगराज सिंह के साथ (Photo Credits: Facebook)

Happy Father’s Day 2020: फादर्स डे (Father’s Day) हर साल जून महीनें की तीसरी रविवार को मनाया जाता है और इस साल कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच फादर्स डे (Happy Father's Day) 21 जून को मनाया जा रहा है. अपने पिता (Father) को बताने का यह सर्वश्रेष्ठ दिन होता है कि आप अपने पिता से कितना प्यार करते हैं और वो आपके लिए कितने खास हैं. भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, जबकि स्पेन, इटली और पुर्तगाल जैसे देशों में फादर्स डे 19 मार्च को मनाया जाता है, जो सेंट जोसेफ का पर्व है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पिता और संतान के जीवन में उसके योगदान के प्रति सम्मान जाहिर करना है. इस फादर्स डे पर बात करें देश के ऐसे बाप बेटों की जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेला हो तो वो इस प्रकार हैं-

सुनील गावस्कर और रोहन गावस्कर:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और उनके बेटे रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) दोनों ही टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. सुनील गावस्कर का नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर के नाम 34 शतक दर्ज है. वहीं बात करें उनके पुत्र रोहन गावस्कर के बारे में तो उन्हें अपने पिता सुनील गावस्कर जैसी सफलता और लोकप्रियता क्रिकेट में हासिल नहीं हुई है.

रोजर बिन्नी और स्टुअर्ट बिन्नी:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रोजर बिन्नी (Roger Binny) अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी थे. रोजर बिन्नी को एक गेंदबाज के तौर पर काफी सफलता मिली है. कपिल देव की अगुवाई में 1983 वर्ल्ड कप में उन्होंने सर्वाधिक विकेट हासिल किए. वहीं रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट 14 वनडे और 3 T20 मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल पर टिप्पणी करने के मामले में युवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

योगराज सिंह और युवराज सिंह:

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने भारत के लिए एक टेस्ट मैच 1981 में खेला था. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, लेकिन टीम में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होने की वजह से उन्हें टीम में लगातार मौके नहीं मिले. वहीं बात करें उनके बेटे युवराज सिंह के बारे में तो उन्हें दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. योगराज सिंह ने खुद युवराज सिंह को प्रशिक्षण दिए और एक बेहतर खिलाड़ी बनाया. युवराज सिंह भारतीय टीम में एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जाने थे. युवराज ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप और 2011 में हुए वर्ल्ड कप में शानदार भूमिका निभाई, जिसमें भारत को जीत मिली.

लाला अमरनाथ और मोहिंदर अमरनाथ:

लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट मैच में शतक लगाया था. लाला अमरनाथ का भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में गिनती होती है. वहीं उनके बेटे सुरिंदर अमरनाथ (Surinder Amarnath) और मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) ने भी टीम इंडिया के लिए शानदार भूमिका निभाई थी. मोहिंदर अमरनाथ को साल 1983 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया था.

बता दें फादर्स डे पिता का सम्मान, और समाज में उनकी भूमिका के रुप में मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार 1909 में मदर्स डे के पूरक के रूप में मनाया गया था. फादर्स डे पर बच्चे अपने पिता के योगदानों को याद करते हैं.