![Moeen Ali Tested Positive For COVID-19: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले पहुंचे थे श्रीलंका Moeen Ali Tested Positive For COVID-19: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले पहुंचे थे श्रीलंका](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/Moeen-Ali-380x214.jpg)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंड मोईन अली (Moeen Ali) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. मोईन अली की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मोईन कल ही टीम के साथ श्रीलंका पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक मोईन अली की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें 10 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को भी सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज मार्च के महीने शुरू होने वाली थी. लेकिन अभ्यास मैच के पहले ही COVID-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी. जिसके बाद बिना मैच खेले ही इंग्लैंड की टीम वापस वतन लौट गई थी.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार , ऐसा माना जा रहा है कि क्रिस वोक्स भी मोइन के संपर्क में आए थे और अब वह भी खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. मंगलवार सुबह अब पूरी टीम की फिर से जांच की जाएगी और फिर उसके बाद ही उन्हें ट्रेनिंग करने की इजाजत दी जाएगी. CA का बयान- चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में ही होगा, बीसीसीआई से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं सुना.
ICC का ट्वीट:-
JUST IN: Moeen Ali has tested positive for COVID-19 on arrival in Sri Lanka, and will now observe 10 days of self-isolation.
Chris Woakes will also enter self-isolation having been deemed a possible close contact.#SLvENG pic.twitter.com/N7JwLUXcDL
— ICC (@ICC) January 4, 2021
मोइन इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं, कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वह वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा थे. इंग्लैंड की टीम पिछली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी. (आईएएनएस इनपुट)