ब्रिसबेन: आस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का आगाज हो गया है. ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया को पहली गेंद पर विकेट मिला. इस तरह इससे अच्छा आगाज आस्ट्रेलिया के लिए हो नहीं सकता था. इतना ही नहीं, इंग्लैंड की टीम 50.1 ओवर में 147 रन बनाकर ढेर हो गई. मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की स्विंग लेती यार्कर पर बर्न्स आते ही पवेलियन लौटे तो इसके बाद जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने डाविड मलान (David Malan) (छह) और रूट (Joe Root) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.. इंग्लैंड के ऑलराउंडर Moeen Ali ने एशेज सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
पैट कमिन्स ने स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स को तीसरी स्लिप में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराकर आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला विकेट लिया. स्कोर हो गया चार विकेट पर 29 रन.
दूसरे सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने एक छोर संभाले रखा. वह लंच तक 25 रन पर खेल रहे थे. उनके साथ ओली पोप 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड को आठवां झटका ओली राबिन्सन के रूप में लगा. ऑस्ट्रेलिया को 9वीं सफलता कप्तान पैट कमिंस ने दिलाई. आखिरी विकेट इंग्लैंड का क्रिस वोक्स के रूप में गिरा, जिनको पैट कमिंस ने अपना पांचवां शिकार बनाया.
We are all out for 147 in the first innings.
Scorecard: https://t.co/BdJMd4zjiz#Ashes pic.twitter.com/7L1y2fNM9Z
— England Cricket (@englandcricket) December 8, 2021
यह 1936 के बाद पहला अवसर था जबकि आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला में पहली गेंद पर विकेट गिरा. संयोग से 1936 का मैच भी गाबा में ही खेला गया था. इंग्लैंड ने पहली गेंद पर विकेट गंवाया और उसका स्कोर तीन विकेट पर 20 रन हो गया लेकिन उसने अच्छी वापसी करके मैच जीता था.
इंग्लैंड का आक्रमण कम अनुभवी है क्योंकि जेम्स एंडरसन को विश्राम दिया गया है और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी अंतिम एकादश में नहीं चुना गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)