England vs Sri Lanka: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 21 अगस्त से होने वाले मुकाबले से हो जाएगा. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) संभालते हुए नजर आएंगे और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) करेंगे. इंग्लैंड की टीम ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को 3-0 से हराया था और ऐसे में टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. Virat Kohli Record: आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के साथ इस एलीट क्लब में हो सकते हैं शामिल
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में हैं. वहीं ओली पोप को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. लेकिन चोट की वजह से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जैक क्रॉली और तेज गेंदबाज डिलियन पेनिंगटन सीरीज में जगह नहीं मिली हैं. इंग्लैंड ने ज्यादातर उन्हीं प्लेयर्स पर भरोसा जताया हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शामिल थे. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 17 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका की टीम महज 8 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच जीते हैं और 8 टेस्ट में हार का सामना किया है. इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
श्रीलंका ने इंग्लैंड में जीते हैं 2 टेस्ट सीरीज
अब तक इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कुल 17 टेस्ट सीरीज में खेली गई हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 9 सीरीज अपने नाम किए हैं. जबकि श्रीलंका ने 5 टेस्ट सीरीज जीते हैं. इस बीच 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर अब 2 टेस्ट सीरीज जीती हैं और 5 हारे हैं. आखिरी बार साल 2014 में श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी.
श्रीलंका से इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में श्रीलंका के लिए पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ महेला जयवर्धने ने 23 मैचों में 58.21 की औसत के साथ 2,212 रन बनाए हैं. महेला जयवर्धने के अलावा पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 40.20 की औसत से 1,568 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा दिग्गज आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 46.19 की औसत के साथ 970 रन अपने नाम किए हैं. गेंदबाजी में एंजेलो मैथ्यूज ने 5 विकेट लिए हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने इंग्लैंड के खिलाफ 20.06 की औसत से 112 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड के लिए इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. एलिस्टर कुक ने श्रीलंका के खिलाफ 16 टेस्ट में 1,290 रन बनाए थे. एलिस्टर कुक के अलावा स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 10 मैचों में 58.88 की औसत के साथ 1,001 रन बनाए हैं. इस बीच जो रूट ने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. गेंदबाजी में पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ 22.18 की औसत के साथ 58 विकेट लिए हैं. जेम्स एंडरसन के बाद इस लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड (33) और जैक लीच (28) हैं.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 29 अगस्त और तीसरा मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6-10 सितंबर तक होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल इंग्लैंड की टीम छठे पायदान पर मौजूद है. इंग्लैंड ने अभी तक 13 मैच ही खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 6 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा हैं. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. इंग्लैंड की टीम का पीसीटी 36.54 है.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 21-25 अगस्त 2024, मैनचेस्टर
दूसरा टेस्ट: 29 अगस्त-2 सितंबर 2024, लंदन
तीसरा टेस्ट: 6-10 सितंबर 2024, लंदन
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (उपकप्तान), जो रूट, जॉर्डन कॉक्स, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर, ओली स्टोन, मैट पॉट्स.