England vs Australia ODI Head To Head Record: वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कांटे की टक्कर देगी इंग्लैंड, यहां देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें
इस टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है. वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर संभालेंगे. हालांकि,अभी वह चोटिल चल रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिचेल मार्श करते हुए नजर आएंगे.
England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team ODI Series 2024: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज यानी 15 सितंबर को खेला जाना था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Emirates Old Trafford) में खेला जाना था. तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया हैं. इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. सीरीज 2024 का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज यानी 15 सितंबर को खेला जाना था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाना था. तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया हैं. इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. England vs Australia ODI Series 2024 Live Streaming In India: 19 सितंबर से शुरू होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इस टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है. वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर संभालेंगे. हालांकि,अभी वह चोटिल चल रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिचेल मार्श करते हुए नजर आएंगे. दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है. चलिए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं.
कब और कहां खेले होंगे मुकाबले
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को हेडिंग्ले में होगा. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 सितंबर को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा. चौथा वनडे मुकाबला 27 सितंबर को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मुकाबला 29 सितंबर को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. पहला, तीसरा और चौथा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा और पांचवां मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे.
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन सबसे सबसे ज्यादा रन ने बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इयोन मोर्गन ने 56 मैच में 40.66 की औसत से 1,952 रन बनाए हैं. इस दौरान इयोन मोर्गन के बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. इयोन मोर्गन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन है. एक्टिव खिलाड़ियों में जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 मैच में 969 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में स्टार गेंदबाज आदिल राशिद ने 26 मैच में 29.25 की औसत से 47 विकेट झटके हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 1971 में खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच 156 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 88 में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 63 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, 2 मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 73 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है और 36 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं. जबकि 2 मैच टाई और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला है.
ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रिकी पोटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 मैच की 38 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 48.42 की औसत से 1,598 रन बनाए हैं. एक्टिव खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ ने 34 मैचों में 83.94 की औसत से 1,103 रन बनाए हैं. इस दौरान स्टीव स्मिथ के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. गेंदबाजी में पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम 37 मैच में 65 विकेट है. एक्टिव गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के वनडे में 38 विकेट लिए हैं.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 19 सितंबर 2024, ट्रेंट ब्रिज, (शाम 5 बजे)
दूसरा वनडे: 21 सितंबर 2024, हेडिंग्ले (दोपहर 3:30 बजे शुरू)
तीसरा वनडे: 24 सितंबर 2024, सीट यूनिक रिवरसाइड (शाम 5 बजे)
चौथा वनडे: 27 सितंबर 2024, लॉर्ड्स (शाम 5 बजे)
पांचवां वनडे: 29 सितंबर 2024, सीट यूनिक स्टेडियम (दोपहर 3:30 बजे)