England vs Australia 4th ODI: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

तीसरे वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए थे. हालंकि फिर इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली और इंग्लैंड डीएलएस के नियम के आधार पर 46 रन से जीत दर्ज की. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक अंत की तरफ बढ़ रही है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 4th ODI 2024: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का चौथा मुक़ाबला आज यानी 27 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में शाम पांच बजे खेला जाएगा. तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से हरा दिया था. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बनाई हैं. अब चौथे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की निगाहें सीरीज में 2-2 की बराबरी करने पर होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

तीसरे वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए थे. हालंकि फिर इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली और इंग्लैंड डीएलएस के नियम के आधार पर 46 रन से जीत दर्ज की. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक अंत की तरफ बढ़ रही है. England vs Australia 4th ODI 2024 Pitch Report: लॉर्ड्स में बल्लेबाज दिखाएंगे अपना मैजिक या गेंदबाजों का होगा दबदबा, यहां जाने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के चौथे वनडे की पिच रिपोर्ट

हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 158 वनडे मुकाबले खेले गए है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 90 मुकाबलों में बाजी मारी हैं. जबकि इंग्लैंड को 63 मैचों जीत मिली है. इस दौरान दो मैच टाई रहा है, जबकि 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 75 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 36 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं. जबकि 2 मैच टाई और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला है.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती हैं 14 वनडे सीरीज

बता दें कि अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 वनडे सीरीज खेली गई है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 14 वनडे सीरीज पर कब्जा किया हैं, जबकि 10 सीरीज इंग्लैंड ने अपने नाम की हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2022 में खेली गई थी. इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया था. साल 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार वनडे सीरीज में हराया था. उस सीरीज में 5 मुकाबले खेले गए थे. सभी मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए थे.

इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन सबसे सबसे ज्यादा रन ने बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इयोन मोर्गन ने 56 मैच में 40.66 की औसत से 1,952 रन बनाए हैं. इस दौरान इयोन मोर्गन के बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. इयोन मोर्गन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन है. एक्टिव खिलाड़ियों में जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 मैच में 969 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में स्टार गेंदबाज आदिल राशिद ने 26 मैच में 29.25 की औसत से 49 विकेट झटके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रिकी पोटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 मैच की 38 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 48.42 की औसत से 1,598 रन बनाए हैं. एक्टिव खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ ने 34 मैचों में 83.94 की औसत से 1,103 रन बनाए हैं. इस दौरान स्टीव स्मिथ के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. गेंदबाजी में पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम 37 मैच में 65 विकेट है. एक्टिव गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के वनडे में 41 विकेट लिए हैं.

दोनों टीमों की संभावित संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपले.

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड.

Share Now

\