England vs Australia 4th ODI 2024 Pitch Report: लॉर्ड्स में बल्लेबाज दिखाएंगे अपना मैजिक या गेंदबाजों का होगा दबदबा, यहां जाने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के चौथे वनडे की पिच रिपोर्ट

तीसरे वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए थे. हालंकि फिर इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली और इंग्लैंड डीएलएस के नियम के आधार पर 46 रन से जीत दर्ज की. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक अंत की तरफ बढ़ रही है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 4th ODI 2024: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का चौथा मुक़ाबला कल यानी 27 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में शाम पांच बजे खेला जाएगा. तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से हरा दिया था. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बनाई हैं. अब चौथे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की निगाहें सीरीज में 2-2 की बराबरी करने पर होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

तीसरे वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए थे. हालंकि फिर इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली और इंग्लैंड डीएलएस के नियम के आधार पर 46 रन से जीत दर्ज की. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक अंत की तरफ बढ़ रही है. England vs Australia 4th ODI 2024 Preview: चौथे वनडे में इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी, यहां देखें हेड टू हेड, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

पिच रिपोर्ट

बता दें कि लंदन की लॉर्ड्स की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों के लिए मददगार साबित होती है. हालांकि, इस मैदान पर नई गेंद से गेंदबाजों को कुछ शुरुआती स्विंग और पिच से उछाल मिलने की उम्मीद है. लेकिन एक तरफ छोटी बाउंड्री का होने के कारण बल्लेबाजों को भी शॉट खेलने में काफी आसानी होगी. कुल मिलाकर इस पिच पर गेंद और बल्ले में काफी उठापटक देखने को मिलेगा. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 158 वनडे मुकाबले खेले गए है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 90 मुकाबलों में बाजी मारी हैं. जबकि इंग्लैंड को 63 मैचों जीत मिली है. इस दौरान दो मैच टाई रहा है, जबकि 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 75 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 36 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं. जबकि 2 मैच टाई और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला है.

दोनों टीमों की संभावित संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपले.

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड.

Share Now

\