England vs Australia 3rd ODI 2024 Highlights: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से हराया, हैरी ब्रूक ने जड़ा करियर का पहला शतक, देखें हाइलाइट्स
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितम्बर को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया. इस बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से धुल चटाई.
England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 3rd ODI 2024 Highlights: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितम्बर को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया. इस बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से धुल चटाई. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स. हैरी ब्रूक ने अपने करियर का पहला शतक ठोका. ब्रुक ने 94 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा विल जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रन बनाए.जिसमें 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. फिलहाल पांच मेचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 2-1 से बढ़त है. हालांकि तीसरा वनडे मैच जीत इंग्लैंड ने सीरीज में जान फूंक दी हैं. अब सीरीज का चौथा 27 सितम्बर को खेल जाएगा. यह भी पढ: England vs Australia 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से दी करारी शिकस्त, हैरी ब्रुक ने ठोका शतक; विल जैक्स संग मचाई तबाही
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों में 77 रन बनाए. इसके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 82 गेंदों में 60 रन, कैमरून ग्रीन ने 49 गेंदों में 42 रन, कप्तान मिचेल मार्श ने 38 गेंदों में 24 रन, आरोन हार्डी ने 26 गेंदों में 44 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि ब्राइडन कार्स, जैकब बेथेल, आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला.
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 46 रनों से हराया
305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज फील साल्ट बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि बेन डकेट 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई. इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए थे. हालंकि फिर इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली और इंग्लैंड डीएलएस समीकरण के आधार पर 46 रन आगे था. इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार शतक ठोका. ब्रुक ने 94 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा विल जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अपना खाता तक नहीं खोल पाए और बेन डक्केट ने 9 गेंदों में 8 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट झटके