होटल के दो सदस्यों के Covid-19 पॉजिटिव आने के बाद इंग्लैंड की टीम ‘सतर्क लेकिन चिंतित नहीं’
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रूकी है वहां के किचन (रसोई) से जुड़े सदस्य गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए किये गये आरटी-पीसीआर जांच में पॉजिटिव आये हैं. इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम चिंतित नहीं हैं. हमारा प्रोटोकॉल शानदार है और हम सतर्क बनें हुए हैं.’’ इंग्लैंड ने इस दौरे से पहले एक कोविड अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है और उसे विश्वास है कि टीम ‘ उनके कोविड प्रोटोकॉल के उच्चतम मानकों को पूरा करेगी.’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक नियमों का पालन करने वाली टीम हैं. किसी भी खेल में कोविड अनुपालन अधिकारी रखने वाली हम एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टीम हैं. वह अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि हम अपने कोविड प्रोटोकॉल के उच्चतम मानकों को पूरा करे हैं.’’ यह भी पढ़े: Ind Vs Eng Test Series: रविन्द्र जडेजा की जगह इन तीन गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकती है टीम में जगह 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम श्रीलंका के प्राधिकारियों के प्रति सतर्क है और उसका सम्मान करते हैं. हम वह सब कुछ करेंगे जो हमारे खिलाड़ियों और आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए संभव होगा.’’

पिछले सप्ताह टीम के यहां पहुंचने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ वह 12 दिनों से दूसरे होटल में पृथकवास पर है. श्रीलंका और इंग्लैंड की चिकित्सा टीम उनका ख्याल रख रही है. जब सुरक्षित होगा तब वह टीम से जुड़ेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)